UP चुनाव: अनुराग ठाकुर बोले- ‘SP के समाजवाद का असली खेल या तो प्रत्याशी को जेल या फिर बेल’

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय मंत्री और उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के सह विधानसभा चुनाव प्रभारी अनुराग ठाकुर ने रविवार को राज्य के मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (एसपी) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, ”एसपी में वे जाते हैं जो दंगा करते हैं और बीजेपी में वे शामिल होते हैं जो दंगाइयों को पकड़ते हैं. एसपी के समाजवाद का असली खेल या तो प्रत्याशी को जेल या फिर बेल (जमानत).”

बीजेपी प्रदेश मुख्यालय में रविवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी असीम अरुण को पार्टी में शामिल कराने के बाद ठाकुर ने पत्रकारों को संबोधित किया.

उन्होंने कहा कि एसपी ने फ‍िर से साफ कर दिया है कि वह प्रदेश को फिर दंगा-प्रदेश बनाने की कोशिश कर रही है.

कानपुर के पुलिस आयुक्त पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेकर राजनीति में आए अपर पुलिस महानिदेशक स्‍तर के अधिकारी असीम अरुण ने आतंकवाद-निरोधक दस्ते (एटीएस) के प्रमुख के तौर पर कई जासूसों और बड़े अपराधियों को गिरफ्तार कराया था.

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ”एसपी का प्रत्याशी नंबर एक- विधायक नाहिद हसन (एसपी के कैराना का उम्मीदवार) जेल में बंद है और उसका दूसरा विधायक अब्दुल्ला आजम जमानत पर है. एसपी की सूची देखेंगे तो शुरुआत जेल वाले से होती है और अंत ‘बेल’ वाले पर होगा.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि यह ‘जेल-बेल’ का खेल समाजवादी पार्टी का असली खेल है. ठाकुर ने कहा कि आज समाज के सामने स्पष्ट हुआ है कि बीजेपी में साफ और ईमानदार छवि के अधिकारी आ रहे हैं और एसपी में दंगा करने वाले दंगाई जा रहे हैं.

उन्होंने आरोप लगाया कि उनके (एसपी) प्रत्याशी नाहिद हसन के खिलाफ दंगा और पलायन के लिए मजबूर करने का आरोप है और यहां बेदाग छवि वाले आते हैं और वहां (एसपी में) दंगा करने वाले जाते हैं.

बता दें कि पुलिस ने शनिवार को गैंगस्टर एक्ट के मामले में वांछित चल रहे कैराना के विधायक और एसपी उम्मीदवार नाहिद हसन को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

ADVERTISEMENT

वहीं रामपुर के एसपी सांसद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम खान सीतापुर जेल से जमानत पर करीब दो वर्ष बाद रिहा हुए हैं. 2017 में अब्दुल्ला रामपुर की स्वार विधानसभा सीट से चुनाव जीते थे.

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने चुनावी हलफनामे की विसंगति के कारण अब्‍दुल्‍ला आजम को विधायक के तौर पर अयोग्‍य घोषित कर दिया था. एसपी की पहली सूची में नाहिद हसन पार्टी के उम्मीदवार घोषित हुए हैं और पहले चरण के नामांकन के पहले ही दिन उन्होंने कैराना विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र भी दाखिल कर दिया.

UP चुनाव: कैराना से SP प्रत्याशी नाहिद हसन को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कोर्ट में किए गए पेश

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT