‘जब हम तीनों साथ होते हैं, तो हमें कोई हरा नहीं सकता’, शाह ने किसका जिक्र कर किया ये दावा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के वरिष्ठ नेता अमित शाह ने 25 फरवरी को सिराथू में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

इस दौरान उन्होंने सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे यूपी के उपमुख्यमंत्री और बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य को लेकर कहा, ”2013 में जब मैं उत्तर प्रदेश के चुनाव का प्रभारी बन कर आया, तब सबसे पहले उत्तर प्रदेश में पिछड़ा समाज की आवाज बनने वाला कोई व्यक्ति था तो वो केशव प्रसाद मौर्य जी थे.”

शाह ने कहा कि 2014 में आपने बीजेपी को जिताया, 2017 और 2019 में भी बीजेपी को जिताया, अब 2022 में भी आपको बाउंड्री लगानी है.

उन्होंने कहा, “यूपी में चार चरण के चुनाव समाप्त हो गए हैं, चार चरण में घूमकर आया हूं. चारों चरण के चुनाव में सपा-बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है. 300 से ज्यादा सीटों के साथ फिर से यूपी में भाजपा की सरकार बनने जा रही है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बीजेपी नेता ने कहा, “हमारे सामने जो सपा और बसपा हैं, ये जातिवादी और परिवारवादी पार्टियां है. ये तुष्टिकरण करने वाले लोग हैं. इनके शासन में माफिया और बाहुबलियों का जमाना था.”

उन्होंने कहा, “आज अतीक अहमद, मुख्तार अंसारी और आजम खान जेल में हैं. अगर आपने गलती से भी साईकिल की सवारी की तो ये जेल में रहेंगे क्या? अगर चाहते हो कि ये जेल में ही रहें, तो कमल के निशान का बटन दबाना पड़ेगा.”

शाह ने दावा किया, “योगी आदित्यनाथ जी ने उत्तर प्रदेश से चुन-चुन कर माफियाओं का सफाया करने का काम किया है. 2000 करोड़ की भूमि को खाली कराकर गरीबों को आवास देने का काम भाजपा की सरकार ने किया है.”

एसपी चीफ अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जब देश में कोरोना का टीका बना तो मोदी जी देश के वैज्ञानिकों को अभिनंदन दे रहे थे कि आपके इस शोध के कारण भारत की जनता सलामत होगी. अखिलेश बाबू ने ट्वीट किया कि ये मोदी टीका है, मत लगाइयो. 10 ही दिन में डरकर रात के अंधेरे में अखिलश बाबू खुद टीका लगवा आए.”

ADVERTISEMENT

केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, “कोरोना काल के दौरान देश में 80 करोड़ और उत्तर प्रदेश में 15 करोड़ लोगों को 2 साल तक प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज, प्रति माह मुफ्त देने का काम नरेंद्र मोदी जी ने किया है.”

उन्होंने आरोप लगाया, “एसपी संपत्ति इकट्ठा करती है और अपने परिजनों को पद पर बैठाती है. समाजवादी पार्टी में S मतलब- संपत्ति, P मतलब- परिवार. जब अखिलेश मुख्यमंत्री थे तो उन्होंने अपने परिवार के 45 लोगों को अलग अलग पदों पर बैठाने का काम किया.”

बीजेपी नेता ने कहा, “अगर समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार आई तो वो संपत्ति इकट्ठा करने का काम करेगी. भाजपा की उत्तर प्रदेश में दोबारा सरकार आई तो संपत्ति से गरीब कल्याण का काम करेगी.”

उन्होंने कहा, “यहां पर भाजपा, अनुप्रिया (पटेल) का अपना दल और निषाद पार्टी एक साथ हैं. मैं उत्तर प्रदेश की राजनीति को जानता हूं कि जब हम तीनों इकट्ठा होते हैं, तो हमें कोई हरा नहीं सकता.”

ADVERTISEMENT

बहराइच में बोले अखिलेश यादव, ‘यूपी चुनाव में हमें जिताओ, पांच साल राशन पाओ’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT