बीजेपी को छोड़कर सभी राजनीतिक पार्टियां परिवार की पार्टी बन गई हैं: जेपी नड्डा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार, 3 मार्च को वाराणसी में ‘बौद्धिक सम्मेलन’ को संबोधित किया. इस दौरान वह ‘परिवारवाद’ के मुद्दे पर विपक्षी दलों पर जमकर बरसे.

जेपी नड्डा ने कहा, “आज जिन पार्टी से हमारा राजनीतिक टकराव है, वो पार्टियां प्रजातंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा हैं. देश में बीजेपी छोड़कर को सभी राजनीतिक पार्टियां परिवार की पार्टी बन गई हैं. जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और नेशनल कॉन्फ्रेंस परिवार की पार्टियां हैं. हरियाणा में लोकदल, परिवार की पार्टी है. पंजाब में अकाली दल, परिवार की पार्टी है. उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, परिवार की पार्टी है. बंगाल में टीएमसी, परिवार की पार्टी है. आंध्र प्रदेश में TDP और YSR परिवार की पार्टी है. महाराष्ट्र में शिवसेना, परिवार की पार्टी है. अब तो कांग्रेस पार्टी भाई-बहन की पार्टी हो गई. ये अकेली भाजपा है जो विचारों के साथ राष्ट्रीय पार्टी है.”

समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए नड्डा ने कहा, “ये ही अखिलेश जी हैं जो वैक्सीन को लेकर बोलते थे कि ये मोदी टीका है, इसे मत लगाना और चुपचाप वो खुद टीका लगवा आए. यूपी की जनता को टीके के लिए गुमराह करते रहे.”

उन्होंने कहा, “पांच साल पहले आजम खान, मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद दनदनाते थे. अब देखो, आदमी वही है, मुजरिम वही है, जुर्म वही है, कानून वही है बस फर्क इतना है कि उस समय अखिलेश आंख पर पट्टी बांधे थे. आज योगी जी के शासन में तीनों लोग जेल में हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अपनी सरकार की ‘उपलब्धियां’ गिनाते हुए बीजेपी चीफ ने कहा,

“मोदी जी ने देश की ताकत को समझा है. हम कई बार लोगों को बताते हैं कि जिस काम में भारत हाथ डालेगा वो दुनिया का सबसे बड़ा प्रोग्राम बन जाएगा. भारत का मुकाबला भी कोई देश नहीं कर सकता है. हमारा वैक्सीनेशन प्रोग्राम देश का सबसे तेज और सबसे बड़ा हेल्थ कवरेज है.”

जेपी नड्डा, बीजेपी, राष्ट्रीय अध्यक्ष

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “पहले की सरकारों में किसी बीमारी की दवाई आने में दशकों लग जाते थे. जब कोरोना जनवरी 2020 में आया, अप्रैल में मोदी जी ने टास्क फोर्स बनाया और 9 महीने के अंदर एक नहीं बल्कि दो-दो वैक्सीन का निर्माण हुआ. वैक्सीन केवल देश ही नहीं बल्कि दुनिया को दी गई.”

बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने यूपी की जनता को अलग से गरीबों को अनाज पहुंचाया, ये डबल इंजन सरकार की ताकत है.

नड्डा ने कहा, “मैं आपसे कहने आया हूं कि आप अपने वोट से योगी जी के हाथ मजबूत कीजिए और मोदी जी के विकास के कार्यों पर मुहर लगाइए.”

ADVERTISEMENT

पहले कट्टे और छर्रे बनाने वाला UP आज मिसाइल बनाता है, जिससे पाकिस्तान भी डरता है: शाह

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT