अखिलेश अब UP का नहीं, अपनी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे: नड्डा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे चरण के मतदान से पहले शुक्रवार, 18 फरवरी को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अयोध्या में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी (एसपी) पर जमकर हमला बोला.

बीजेपी चीफ जेपी नड्डा ने कहा, “कल अखिलेश जी अपने पूज्य पिताजी को अपने चुनाव क्षेत्र (करहल) में लेकर गए. ये अपने आप में संदेश देता है कि अखिलेश अब उत्तर प्रदेश का नहीं, अपनी विधानसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. नेताजी को ले जाने का मतलब है कि सपा की जमीन हिली हुई है.”

उन्होंने कहा, “23 नवंबर 2007 को उत्तर प्रदेश की तीन कचहरियों में बम धमाके हुए थे. उसमें 15 लोग मारे गए थे, 50 लोग घायल हुए थे. इंडियन मुजाहिदीन ने इसकी जिम्मेदारी ली. दशास्वमेध घाट में हुए बम धमाके की, श्रमजीवी ट्रेन के बम धमाके की, दिल्ली के सरोजनी नगर, गोविंदपुरी, पहाड़गंज बम धमाकों की जिम्मेदारी उन्होंने ली थी. संकटमोचन वाराणसी बम धमाके, मुंबई की लोकल में हुए बम धमाकों की जिम्मेदारी उन्होंने ली.”

बीजेपी चीफ ने कहा, “इन मामलों में जांच एजेंसियों ने एक आजमगढ़ के और एक जौनपुर के आरोपी को पकड़ा था. उन पर केस चले. लेकिन अखिलेश जी ने 2012 में बतौर मुख्यमंत्री दोनों आरोपियों से ये केस वापस ले लिए. बाद में हाई कोर्ट ने कहा कि क्या आतंकवादियों को बचाना सरकार का काम है? ये है सपा का असली चेहरा.”

उन्होंने कहा, “अखिलेश जी ने आतंकवादियों की रक्षा की थी. मैं आरोप लगाता हूं कि मुख्यमंत्री रहते हुए अखिलेश जी ने आतंकवादियों को पनाह दी, रक्षक भक्षक बन गए. उत्तर प्रदेश की भोली-भाली जनता को उन्होंने गुमराह किया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी चीफ ने कहा, “आज लोग आपसे वोट मांगने आएंगे. लेकिन जब वो वोट मांगने आएं तो उनसे जरूर पूछना कि आप किस मुंह से वोट मांगने आए हैं. आप ही थे न, आपकी ही सरकार थी न, जिन्होंने राम भक्तों पर गोलियां चलाई थीं.”

उन्होंने कहा कि जिन नेताओं को आचमन करना तक नहीं आता, जिन्हें चरणामृत लेना नहीं आता, वो भी आजकल चंदन लगाकर भाषण दे रहे हैं.

जेपी नड्डा ने कहा, “आज अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है. दुनिया के किसी भी कोने से आदमी सीधा अयोध्या पहुंचेगा और रामलला के दर्शन करेगा. ये सुविधा भी मोदी जी दे रहे हैं.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा कि हम सब जानते हैं कि बहुत तीव्र गति से राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है, हम सब लोगों की सदियों से जो इच्छा थी, वो अब पूरा होने जा रही है.

बीजेपी चीफ ने कहा, “राम मंदिर की हमारी जो आशाएं थी, उसके पीछे एक विचारधारा थी, उस विचारधारा को देने वाला एक राजनीतिक दल था, जिसके साथ लाखों-करोड़ों लोग खड़े थे.”

मैनपुरी: SP के गढ़ में बोले योगी- ‘4.5 साल बाद बिल से निकलने वाले चिन्हित, चलेगा बुल्डोजर’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT