‘वॉशिंग पाउडर निरमा’ स्टाइल में BJP ने बनाया CM योगी के लिए चुनावी गाना

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दल अलग-अलग तरीके अपनाकर ज्यादा से ज्यादा वोटरों को अपने पाले में करने की कोशिशों में जुटे हैं. इसी क्रम में अब सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने गानों के जरिए भी अपने चुनावी अभियान को आगे बढ़ाती दिख रही है. आपको बता दें कि बीजेपी ने गुरुवार, 3 फरवरी को ‘वॉशिंग पाउडर निरमा’ स्टाइल में सीएम योगी आदित्यनाथ की तारीफ में एक गाना जारी किया है.

बीजेपी की ओर से जारी किए गए इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, “वॉशिंग स्टाइल योगी का, गुंडों पर सख्ती, योगी से आई, संगीन अपराधी भी डर-डर जाएं, सबकी पसंद हैं बाबा.”

आपको बता दें कि आगामी यूपी चुनाव से पहले बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच ‘सॉन्ग वॉर’ छिड़ा हुआ है. दोनों दल गानों के जरिए एक दूसरे पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. इससे पहले एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 22 जनवरी को लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का गाना ‘यूपी में का बा’ शेयर करते हुए एक ट्वीट किया था.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एसपी चीफ अखिलेश ने ट्वीट में कहा था, ”जनता कहे इंकलाब बा यूपी में बदलाव बा…ठाठा बाबा का अबके बंटाधार बा…डबल इंजन के फुस्स सरकार बा आपस मा सर फुटव्वल जूतम पैजार बा…अबके झूठ के फूलवा का बगीचा उजाड़ बा…बाईस में बाइसिकल का चौचक भौकाल बा…”

बीजेपी ने शेयर किया ‘यूपी में ई बा…’ गाना

अखिलेश के ट्वीट के बाद 22 जनवरी को ही बीजेपी उत्तर प्रदेश ने ‘यूपी में ई बा…’ गाना ट्विटर पर पोस्ट किया था.

बीजेपी उत्तर प्रदेश ने लिखा था, ”यूपी में ई बा…किसान को 6 हजार बा, राशन दो-दो बार बा, महिलाओं को अधिकार बा, सब गुंडन के बुखार बा, दंगाई की संपत्ति पर बुलडोजर से प्रहार बा.”

ADVERTISEMENT

UP विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद अपराधियों पर बुल्डोजर चलेगा: CM योगी

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT