यूपी चुनाव: BKU अध्यक्ष नरेश टिकैत का SP-RLD गठबंधन को समर्थन? जानिए क्या कहा
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी बात कही है. टिकैत ने…
ADVERTISEMENT
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक बड़ी बात कही है.
टिकैत ने सिसौली में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि समाजवादी पार्टी-राष्ट्रीय लोक दल (एसपी-आरएलडी) गठबंधन के प्रत्याशियों को राज्य के लोग समर्थन देंगे.
आरएलडी और एसपी गठबंधन ने शनिवार को सात प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की थी. सोशल मीडिया पर प्रकाशित उक्त सूची के अनुसार, सभी उम्मीदवार जयंत चौधरी नीत रालोद के सदस्य हैं.
बता दें कि एसपी-आरएलडी गठबंधन ने 15 जनवरी को प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी के 7 उम्मीदवारों के नाम हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
एसपी-आरएलडी गठबंधन के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की बात करें तो इसमें 29 नाम हैं, जिनमें से एसपी के 10, जबकि आरएलडी के 19 उम्मीदवार हैं.
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए एसपी के साथ आरएलडी के अलावा महान दल, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), जनवादी पार्टी, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी समेत कई अन्य दलों ने गठबंधन किया है.
UP चुनाव: SP-RLD गठबंधन ने जारी की प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट, किसे कहां से मिला टिकट?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT