SP और कांग्रेस ने लिया आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का प्रण: शाह

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (एसपी) को घेरते हुये आरोप लगाया कि इन दोनों दलों ने देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का प्रण लिया है.

शाह ने पीलीभीत में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने हालिया साक्षात्कार में आतंकवाद के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा था कि ऐसी फिजूल बातों के लिए उनके पास वक्त नहीं है.

शाह ने कहा, ”माताओ-बहनो आप एक बात का फैसला कर लीजिए कि एक ओर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी का कहना है कि आतंकवाद पर रोक लगाना फिजूल बात है, दूसरी ओर उनके नेता सलमान खुर्शीद कहते थे कि अहमदाबाद के बम धमाकों में पकड़े गए सिमी के लोग बेगुनाह हैं, उनको छोड़ देना चाहिए. उन्होंने उनकी पैरवी भी की.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

शाह ने समाजवादी पार्टी को भी घेरते हुए दावा किया, ”अखिलेश जब सत्ता में आए तो उन्होंने संकट मोचन मंदिर पर बम धमाके और लखनऊ में बम धमाके के सभी आरोपियों को छोड़ने का वादा घोषणा पत्र में किया था. वह तो इलाहाबाद हाई कोर्ट ने दखल दे दिया तो रुक गया वरना सारे आतंकवादी छूट जाते. वोट के लालच में जो देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करते हैं, क्या ऐसे लोगों को वोट देना चाहिए? कांग्रेस और एसपी ने मिलकर इस देश में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई को कमजोर करने का प्रण लिया है.”

उन्होंने कहा, ”बीजेपी आतंकवाद के खिलाफ कतई बर्दाश्त नहीं की नीति के साथ शासन में रहती है. हमारा संकल्प है कि आतंकवाद फैलाने वाला कोई भी हो, किसी भी मजहब या जाति का हो, आतंकवाद को इस देश और दुनिया से जड़ से उखाड़कर फेंक देना चाहिए.”

शाह की रैली के दौरान स्थानीय बीजेपी सांसद वरुण गांधी मौजूद नहीं थे. इससे पहले, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी रैलियों में भी वह शामिल नहीं हुए थे. वरुण ने पिछले दिनों किसानों के मुद्दे पर अपनी ही सरकार के खिलाफ कड़े तेवर अख्तियार किए थे.

ADVERTISEMENT

पीलीभीत में बड़ी संख्या में मौजूद सिख समुदाय को लुभाने की कोशिश करते हुए गृह मंत्री ने कहा, ”महान सिख गुरुओं के बलिदान को कौन भुला सकता है.’’

‘जो बोले सो निहाल’ का नारा लगाते हुए शाह ने दावा किया कि यूपी विधानसभा चुनाव के तीनों चरणों के मतदान में एसपी और बीएसपी दोनों का ही सूपड़ा साफ हो गया है और कांग्रेस तो दूरबीन लेकर भी दिखाई नहीं पड़ती है.

ADVERTISEMENT

UP चुनाव: अमित शाह बोले- ‘SP आई तो फिर से गुंडे-माफिया आएंगे, गरीबों के घर छीनेंगे’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT