UP चुनाव 2022: SP और आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन तय, आज हो सकता है ऐलान

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी (एसपी) और आजाद समाज पार्टी के बीच गठबंधन तय हो गया है. ऐसा कहा जा रहा है कि एसपी अध्यक्ष अखिलेश यादव और आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर आजाद शनिवार को एसपी दफ्तर में 12:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसका ऐलान कर सकते हैं.

वहीं आजाद समाज पार्टी ने शुक्रवार को ट्वीट कर बताया,

“दिनांक 15-01-2022 को समय 10:00am बजे, आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चन्द्रशेखर आजाद जी, एक अति आवश्यक प्रेस कॉन्फ्रेंस संबोधित करेंगे.”

आजाद समाज पार्टी

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इससे पहले चंद्रशेखर ने ट्वीट कर कहा था, “एकता में बड़ा दम है. मजबूती और एकता के बगैर बीजेपी जैसी मायावी पार्टी को हराना आसान नहीं है. गठबंधन के अगुवा का दायित्व होता है कि वो सभी समाज के लोगों के प्रतिनिधित्व और सम्मान का खयाल रखें. आज यूपी में दलित वर्ग अखिलेश यादव जी से इस जिम्मेदारी को निभाने की अपेक्षा रखता है.”

दरअसल, आजाद समाज पार्टी के मुखिया चंद्रशेखर आजाद शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के दफ्तर पहुंचकर अखिलेश यादव से मिले थे. बताया जा रहा है कि गठबंधन का फॉर्मूला फाइनल हो गया है, बस आधिकारिक ऐलान बाकी है. 

एसपी ने अब तक इन पार्टियों से किया है गठबंधन

एसपी ने विधानसभा चुनाव के लिए सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी, जनवादी पार्टी (सोशलिस्ट), राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी), अपना दल (कमेरावादी), प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया), महान दल और टीएमसी से गठबंधन किया है.

आपको बता दें कि यूपी की सभी विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आएंगे.

ADVERTISEMENT

UP इलेक्शन: अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं सीएम योगी आदित्यनाथ

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT