औरैया में बोले अखिलेश- ‘पहले और दूसरे चरण में जीत गए, ये तो घर के आस-पास का क्षेत्र’
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने औरैया की एक जनसभा में दावा किया है कि उनके गठबंधन को पहले और दूसरे फेज में जीत मिल…
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने औरैया की एक जनसभा में दावा किया है कि उनके गठबंधन को पहले और दूसरे फेज में जीत मिल गई है. अखिलेश यादव ने कहा कि औरैया का चुनाव तो घर के आसपास का है. उन्होंने बुधवार को एक चुनावी जनसभा में यहां के लोगों से भी जीत दिलाने की अपील करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा है.
अखिलेश यादव ने अपने संबोधन में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में आरोपी आशीष मिश्रा को मिली जमानत का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने ढंग से पैरवी नहीं की. अखिलेश यादव ने सीएम योगी का नाम लिए बिना गर्मी उतारने वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा कि ‘गर्मी निकालने वालों के लिए कहकर जा रहे हैं कि इस बार उनका भाप निकल जाएगा और वोट पड़ेगा तो धुआं निकल जाएगा.’
अखिलेश यादव ने कहा, ”पहले चरण से ही बीजेपी का सफाया होना शुरू हो गया है. दूसरे चरण में भी बीजेपी का सफाया हुआ है. जो लोग गरमी निकालने की बात कह रहे थे, पहले चरण के बाद ही उनके नेता-कार्यकर्ता ठंडे पड़ गए हैं. बुंदेलखंड में हमें जो जनसमर्थन मिला, उसके बाद बीजेपी के नेता सन्न पड़ गए. औरैया आते-आते जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा चुनाव बीजेपी के लोग शून्य हो जाएंगे.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी मामले में आशीष मिश्रा की जमानत को लेकर कसा तंज
समाजवादी पार्टी सुप्रीमो ने कहा, ‘आपलोगों ने अखबारों में पढ़ा होगा. 28 बैंकों का पैसा लेकर भाग गया. गाड़ी से किसानों को कुचलने वाले मंत्री पुत्र को जमानत मिल गई. जो पैरवी सरकार को करनी चाहिए थी वो नहीं की गई. हम समाजवादी लोग भरोसा दिलाते हैं कि सरकार बनने वाली है, ऐसी पैरवी होगी कि जिसने किसानों की जान ली वो तो जेल जाएंगे ही लेकिन उनके पालने-पोसने वालों को भी जेल भेजेंगे.’
किसानों को एमएसपी और नौजवानों को नौकरी का वादा
अखिलेश यादव ने कहा, ‘आज किसी फसल की कीमत सरकार नहीं दे पा रही. खाद किसी को नहीं मिल पाई. बोरी में से भी चोरी हो गई. इसीलिए हम अपनी जेब में लाल पोटली लेकर चल रहे हैं. ये लाल पोटली हमारे किसानों के अन्न से भरी है. मैंने सब लोगों से कहा है कि बीजेपी के खिलाफ अन्न संकल्प लो. इन्हें उत्तर प्रदेश से हराओ और हटाओ भी.’
ADVERTISEMENT
उन्होंने आगे कहा, ‘सभी सरकारी खाली पदों को भरने के साथ फौज और पुलिस की नौकरी निकलेंगी.एएसपी पर हर फसल खरीदने का काम होगा. समाजवादी पेंशन 500 रुपये देते थे लेकिन पार्टी ने तय किया है कि सरकार बनेगी तो साल के 18 हजार महिलाओं और गरीब परिवार को पेंशन के रूप में दिए जाएंगे.’
अखिलेश यादव ने उम्र की छूट की सीमा बढ़ाने का वादा करते हुए संकल्प पत्र में शामिल बिजली में छूट समेत अन्य वादाओं का भी जिक्र किया. योगी सरकार के लॉ एंड ऑर्डर के दावे पर तंज कसते हुए अखिलेश ने फिर आरोप लगाया कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने मुकदमे भी वापस लिए.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT