UP इलेक्शन: जानिए कहां से विधानसभा चुनाव लड़ सकते हैं अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब यह लगभग तय हो गया है कि समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव भी खुद चुनाव लड़ेंगे.…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर अब यह लगभग तय हो गया है कि समाजवादी पार्टी (एसपी) चीफ अखिलेश यादव भी खुद चुनाव लड़ेंगे. दरअसल सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव में उतारने के ऐलान के बाद से ही अखिलेश यादव पर भी एक तरह का दबाव बन गया.
इससे पहले यूपी तक से बात करते हुए अखिलेश ने इस बात के संकेत दिए थे कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं. उस वक्त सीट से जुड़े सवाल पर उन्होंने कहा था कि पार्टी जहां से भी कहेगी, वह वहां से चुनाव लड़ेंगे.
फिलहाल आजमगढ़ और इटावा, दो ऐसे जिले हैं, जहां से अखिलेश यादव का नाम चर्चा में है. कहा जा रहा है कि जल्द ही अखिलेश यादव अपने लिए सीट तय करेंगे.
मौर्य बोले- ‘विधानसभा चुनाव लड़ने से डर रहे अखिलेश’
केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर कहा है, ”श्री अखिलेश यादव जी विधानसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं, सुरक्षित ठिकाना तलाशने के लिए इतना समय लगा दिया. विकास की जमीन पर लड़ने से डरते हैं श्री अखिलेश जी, पहले बताओ 2012 से 2017 में सबसे ज्यादा विकास कहां किया है. बीजेपी के विकास का मुकाबला नहीं कर सकते हैं श्री अखिलेश जी आप.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
श्री अखिलेश यादव जी विधानसभा चुनाव लड़ने से डर रहे हैं,सुरक्षित ठिकाना तलाशने के लिए इतना समय लगा दिया,विकास की ज़मीन पर लड़ने से डरते हैं श्री अखिलेश जी,पहले बताओ 2012 से 2017 में सबसे ज़्यादा विकास कहाँ किया है,भाजपा के विकास का मुक़ाबला नहीं कर सकते हैं श्री अखिलेश जी आप
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) January 19, 2022
बता दें कि बीजेपी ने गोरखपुर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को और सिराथू सीट से उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को चुनाव मैदान में उतारने की घोषणा की है.
UP चुनाव 2022: मुलायम की बहू अपर्णा यादव BJP में शामिल हुईं, कहा- ‘मेरे लिए नेशन फर्स्ट’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT