UP चुनाव 2022: जानिए तीसरे फेज में किस पार्टी से कितने दागी उम्मीदवार
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे फेज के उम्मीदवारों से जुड़ा एक विश्लेषण सामने आया है. यह विश्लेषण 627 में से 623 उम्मीदवारों के…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तीसरे फेज के उम्मीदवारों से जुड़ा एक विश्लेषण सामने आया है. यह विश्लेषण 627 में से 623 उम्मीदवारों के शपथ पत्रों के आधार पर उत्तर प्रदेश इलेक्शन वॉच और एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) ने किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि 4 उम्मीदवारों के शपथ पत्र स्पष्ट न होने के कारण उनका विश्लेषण नहीं किया गया.
किस पार्टी से कितने दागी उम्मीदवार?
रिपोर्ट के मुताबिक, 623 में से 135 (22 फीसदी) उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है. 103 उम्मीदवारों (17 फीसदी) ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.
दलवार स्थिति की बात करें तो समाजवादी पार्टी के 58 में से 30, भारतीय जनता पार्टी के 55 में से 25, बहुजन समाज पार्टी के 59 में से 23, कांग्रेस के 56 में से 20 और आम आदमी पार्टी के 49 में से 11 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.
वहीं गंभीर आपराधिक मामलों की बात करें तो समाजवादी पार्टी के 58 में से 21, भारतीय जनता पार्टी के 55 में से 20, बहुजन समाज पार्टी के 59 में से 18, कांग्रेस के 56 में से 10 और आम आदमी पार्टी के 49 में से 11 उम्मीदवारों ने अपने ऊपर गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
तीसरे फेज में कहां-कहां होगा मतदान?
तीसरे फेज का मतदान 20 फरवरी को 16 जिलों की इन विधानसभा सीटों के लिए होगा:
-
हाथरस: हाथरस (एससी), सादाबाद, सिकंदरा राऊ
ADVERTISEMENT
कासगंज: कासगंज,अमांपुर, पटियाली
एटा: अलीगंज, एटा, मारहरा, जलेसर (एससी)
ADVERTISEMENT
फिरोजाबाद: टूंडला (एससी), जसराना, फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, सिरसागंज
मैनपुरी: मैनपुरी, भोगांव, किशनी (एससी), करहल
फर्रुखाबाद: कायमगंज (एससी), अमृतपुर, फर्रुखाबाद, भोजपुर
इटावा: जसवंतनगर, इटावा, भरथना (एससी)
कन्नौज: छिबरामऊ, तिर्वा, कन्नौज (एससी)
औरैया: बिधुना, दिबियापुर, औरैया (एससी)
जालौन: माधौगढ़, कालपी, उरई
कानपुर नगर: बिल्हौर (एससी), बिठूर, कल्याणपुर, गोविंदनगर, सीसामऊ, आर्य नगर, किदवई नगर, कानपुर छावनी, महाराजपुर, घाटमपुर (एससी)
कानपुर देहात: रसूलाबाद (एससी), अकबरपुर-रानिया, सिकंदरा, भोगनीपुर
हमीरपुर: हमीरपुर, राठ (एससी),
महोबा: महोबा, चरखारी
झांसी: बबीना, झांसी नगर, मऊरानीपुर (एससी), गरौठा
ललितपुर: ललितपुर, महरौनी (एससी)
UP चुनाव: अमित शाह बोले- ‘दोनों फेज में SP-BSP का सूपड़ा साफ हो रहा’
ADVERTISEMENT