यूपी में पंजाब की जीत का जश्न मनाएगी आम आदमी पार्टी, संजय सिंह ने बताया ये प्लान
पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) अपनी इस जीत का जश्न पूरे उत्तर प्रदेश में मनाएगी. AAP के…
ADVERTISEMENT
पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी (आप) अपनी इस जीत का जश्न पूरे उत्तर प्रदेश में मनाएगी.
AAP के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा, “आम आदमी पार्टी पंजाब में पार्टी की जीत का जश्न उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर मनाएगी. पार्टी 12 मार्च को राज्य के सभी जिलों में विजय जुलूस निकालेगी और पंजाब की जीत का जश्न गांव, कस्बा, शहर स्तर पर मनाएगी.”
सिंह ने दावा किया कि पंजाब में मिली जीत से आम आदमी पार्टी को अब जनता ने राष्ट्रीय विकल्प के रूप में स्वीकार लिया है, यह इस बात का साफ संकेत है कि लोग AAP की झाडू लेकर राजनीति की गंदगी को साफ करना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी बाबा साहब डॉक्टर भीम राव आंबेडकर द्वारा दिए गए संविधान के हिसाब से सभी को बराबरी का हक दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश में गांव-गली और मोहल्ले तक मजबूत संगठन का गठन करेगी, यह काम तत्काल शुरू किया जाएगा और इस काम में पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जुटेगा.
सिंह ने बताया कि पार्टी आगामी 23 और 24 मार्च को लखनऊ में जिला कार्यकारिणी और प्रदेश कार्यकारिणी की बैठकें आयोजित करेगी जिनमें विस्तार से संगठन और चुनाव की समीक्षा की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
‘‘आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भी पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ी. चुनाव के परिणाम जो भी हो, मगर पार्टी की नीतियां, दिल्ली का ‘विकास मॉडल’, अरविंद केजरीवाल का चेहरा और पार्टी का झंडा गांव-गांव पहुंचा. ये चुनाव बीजेपी और एसपी के गठबंधनों के बीच ही सीमित था इसलिए बाकी राजनीतिक दलों को वोट नहीं मिले. आम आदमी पार्टी के साथ भी यही हुआ.’’
संजय सिंह
उन्होंने कहा, “राज्य में नई सरकार बनने जा रही है. अगर वह जन आंकाक्षाओं और अपनी घोषणाओं पर खरा नहीं उतरेगी तो आम आदमी पार्टी विपक्ष की जिम्मेदारी बखूबी निभाएगी.”
ADVERTISEMENT
UP चुनाव 2022: BJP ने कैसे रच दिया इतिहास? जानिए 10 बड़ी वजह
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT