यूपी चुनाव: AAP ने जारी की उम्मीदवारों की 5 वीं लिस्ट, यहां देखिए किसे कहां से मिला टिकट
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार, 29 जनवरी को प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने शनिवार, 29 जनवरी को प्रत्याशियों की पांचवीं लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने 40 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है. इससे पहले पार्टी की तरफ से प्रत्याशियों की चार लिस्ट जारी हो चुकी है.
AAP ने गोरखपुर की शहरी सीट से विजय कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या सीट से शुभम, बहराइच सीट से रजत चौरसिया, बलिया सीट से रजनीश यादव, बाराबंकी सीट से प्रदीप सिंह वर्मा, बाराबंकी की जैदपुर सीट से भागीराव गौतम समेत 40 उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारा है.
यहां देखिए किसे कहां से मिला टिकट-
बता दें कि राज्य में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी ने 27 जनवरी को अपना ‘गारंटी पत्र’ (घोषणा पत्र) जारी किया. उस दौरान आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा था, AAP ने उत्तर प्रदेश के लोगों को यह गारंटी दी है कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी.”
उन्होंने कहा था, ”उत्तर प्रदेश में बिजली के सारे पुराने बकाया माफ किए जाएंगे. 24 घंटे उत्तर प्रदेश के लोगों को बिजली दी जाएगी. किसानों का पूरा बिजली का बिल माफ किया जाएगा.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
UP चुनाव: AAP ने जारी किया ‘गारंटी पत्र’, जानिए बिजली-शिक्षा-रोजगार पर क्या-क्या वादे किए
ADVERTISEMENT