UP चुनाव: हार के बाद अखिलेश ने कहा ‘धन्यवाद’, बोले- बाकी का भ्रम कुछ दिनों में होगा दूर
यूपी विधानसभा चुनावों में सभी 403 सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं. बीजेपी ने अकेले 255 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी ककी…
ADVERTISEMENT
यूपी विधानसभा चुनावों में सभी 403 सीटों के परिणाम सामने आ गए हैं. बीजेपी ने अकेले 255 सीटों पर जीत हासिल की है. बीजेपी ककी सहयोगी अपना दल को 12 और निषाद पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है. अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी गठबंधन योगी सरकार को हराने में नाकाम रहा है. समाजवादी पार्टी को 111 सीटें, आरएलडी को 8 और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को 6 सीटों पर जीत मिली है. बीएसपी और कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है. बीएसपी को एक और कांग्रेस को 2 सीटों पर जीत मिली है. इसके अलावा राजा भैया की जनसत्ता दल लोकतांत्रिक को 2 सीटों पर जीत मिली है.
यूपी चुनाव 2022 में हार के बाद अब अखिलेश यादव का बयान सामने आया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट कर चुनाव परिणामों पर अपनी बात रखते हुए कहा है कि हमने दिखा दिया है कि बीजेपी की सीटों को घटाया जा सकता है.
अखिलेश यादव ने ट्वीट में लिखा है, ‘उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद! हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा।आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा. जनहित का संघर्ष जीतेगा!’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उप्र की जनता को हमारी सीटें ढाई गुनी व मत प्रतिशत डेढ़ गुना बढ़ाने के लिए हार्दिक धन्यवाद!
हमने दिखा दिया है कि भाजपा की सीटों को घटाया जा सकता है। भाजपा का ये घटाव निरंतर जारी रहेगा।आधे से ज़्यादा भ्रम और छलावा दूर हो गया है बाकी कुछ दिनों में हो जाएगा।
जनहित का संघर्ष जीतेगा!
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 11, 2022
आपको बता दें कि अखिलेश यादव ने भी करहल विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था. इस सीट पर उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह वघेल को 67504 वोटों से हरा दिया है. करहल सीट की पूरे चुनाव भर काफी चर्चा रही थी. एसपी सिंह बघेल ने दावा किया था कि वह इस सीट पर अखिलेश यादव को ऐसा घेर चुके हैं कि अखिलेश यहां कई बार प्रचार करने को मजबूर हुए हैं. हालांकि यहां चुनाव परिणाम आखिरकार अखिलेश यादव के पक्ष में ही आए हैं.
ADVERTISEMENT