प्रियंका का पंजाब में प्रचार, UP में बवाल! ‘भइया’ वाले बोल पर BJP ने घेरा, क्या है विवाद?
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से यूपी, बिहार और दिल्ली के लोगों के खिलाफ…
ADVERTISEMENT
पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से यूपी, बिहार और दिल्ली के लोगों के खिलाफ दिए विवादित बयान के बाद से यूपी की राजनीति में सियासी घमासान छिड़ गया है. सीएम चन्नी के इस बयान के बाद भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर हमलावर हो गई है. दरअसल, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सीएम चन्नी के विवावदित बयान के बाद प्रियंका गांधी को ताली बजाते हुए देखा जा सकता है, इसी के बाद से प्रियंका बीजेपी समेत अन्य दलों के निशाने पर हैं.
आखिर सीएम चन्नी ने क्या कहा था, जिस पर हो रहा है विवाद?
दरअसल, एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम चन्नी ने कथित तौर पर कहा था कि पंजाब, पंजाबियों का है और यूपी, बिहार और दिल्ली के भाइयों को यहां राज नहीं करने देंगे.
सीएम चन्नी के इस बयान के बाद नारे तेज हो गए और उनके बगल में खड़ीं खुद प्रियंका गांधी भी ताली बजाने लगीं. प्रियंका के इस रिएक्शन के बाद से बीजेपी उनपर लगातार सवाल उठा रही है.
प्रियंका पर बीजेपी हुई हमलावर
बुधवार, 16 फरवरी को लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ बीजेपी नेता पीयूष गोयल ने कहा, “चाहे पंजाब में हमारे भाई-बहनों का स्वागत न हो…चाहे पंजाब में कांग्रेस के सीएम पद के उम्मीदवार उनको पंजाब से भगाने की कोशिश करते हों, लेकिन योगी जी की सरकार…यूपी के एक-एक भाई बहन की चिंता करती है.”
केंद्रीय मंत्री और यूपी चुनाव के लिए बीजेपी के सह-प्रभारी अनुराग ठाकुर ने ट्वीट कर कहा,
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
“आखिर किस मुंह से प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की जनता से आशीर्वाद मांग रही हैं? चन्नी जी यूपी बिहार के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, और प्रियंका जी तालियां बजा रही हैं…ख़ुशी मना रही हैं. ठीक से पहचानिए, ये वही लोग हैं जो भारत की अखंडता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं.”
अनुराग ठाकुर
आख़िर किस मुँह से प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश की जनता से आशीर्वाद माँग रही हैं?
चन्नी जी यूपी बिहार के लोगों पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, और प्रियंका जी तालियाँ बजा रही हैं..ख़ुशी मना रही हैं।
ठीक से पहचानिए,ये वही लोग हैं जो भारत की अखंडता पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रहे हैं। pic.twitter.com/cWWZKoE670
— Anurag Thakur (@ianuragthakur) February 16, 2022
वहीं, यूपी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा ने कहा है, “इससे पहले राहुल गांधी ने यूपी के लोगों को अपमानित करने का काम किया था, ये कहकर कि यूपी के लोगों को कुछ आता नहीं है. ये वही चन्नी हैं, जिनके प्रदेश में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री की जान को जोखिम में डाल दिया गया था और अब जब चन्नी यूपी को अपमानित कर रहे हैं, तो वहां प्रियंका वाड्रा ताली बजा रही हैं. ये लोग भारत तेरे टुकड़े होंगे की विचारधारा के लोग हैं.”
ADVERTISEMENT
यूपी चुनाव: प्रियंका का सीएम योगी पर पलटवार, कहा- ‘भाई के लिए अपनी जान भी दे दूंगी’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT