बिकरू कांड में जेल गई खुशी दुबे की मां ने की प्रियंका से मुलाकात, चुनाव लड़ने के कयास

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कानपुर के बिकरू कांड में मारे गए शूटर अमर दुबे की जेल में बंद पत्नी खुशी दुबे को लेकर सियासी तापमान बढ़ा हुआ है. बता दें कि खुशी की मां गायत्री देवी ने बुधवार को दिल्ली में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. खबर है कि इस दौरान गायत्री देवी ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी को फर्जी तरीके से फंसाकर जेल भेजा गया है. खुशी दुबे के परिजनों की मानें तो यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने उनको हर सहायता का आश्वासन दिया है. 

गौरतलब है, कुछ दिन पहले समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मेजर आशीष चतुर्वेदी भी खुशी दुबे के घर जाकर उसकी मां से मिले थे. निर्दोष होते हुए भी खुशी को जेल भेजने का आरोप लगाते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता आशीष ने कहा, “खुशी को जेल भेजना गलत है. उसको अदालत से न्याय नहीं मिलेगा, तो अखिलेश यादव उसको न्याय दिलाएंगे. एसपी सरकार बनते ही उसके सभी केस वापस होंगे. अगर खुशी की मां चुनाव लड़ना चाहेंगी, तो पार्टी फैसला करेगी.”

इस दौरान गायत्री देवी ने कहा था, “अगर अखिलेश यादव (एसपी चीफ) जी कहेंगे तो मैं चुनाव भी लड़ूंगी.” इस बात को लेकर समाजवादी पार्टी खेमे में काफी चर्चा चलती रही कि गोविंद नगर सीट से गायत्री देवी को टिकट मिल सकता है, हालांकि अधिकारिक तौर पर इसकी कोई घोषणा नहीं हुई है.

आपको बता दें कि साल 2020 के जुलाई के महीने में कानपुर के बिकरू गांव में दबिश देने गई पुलिस टीम पर दुर्दांत विकास दुबे और उसके साथियों ने हमला कर दिया था. इसमें तत्कालीन सीओ बिल्हौर समेत आठ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी. इसके बाद पुलिस मुठभेड़ में विकास दुबे समेत उसके कई साथी मारे गए थे. पुलिस ने इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था, जिनमें खुशी दुबे भी शामिल थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

फिर उठा विकास दुबे के एनकाउंटर का मुद्दा, SP नेता विनय तिवारी ने बताया गलत

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT