‘धर्मसंकट’ में फंस गए धर्म सिंह सैनी! क्यों टली उनकी BJP में एंट्री, जानिए इनसाइड स्टोरी

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता धर्म सिंह सैनी सपा का दामन छोड़ बीजेपी में दोबारा से एंट्री करने जा रहे हैं. खतौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में ‘घर वापसी’ का प्लान था, लेकिन धर्म सिंह सैनी अब ‘धर्मसंकट’ में फंस गए हैं. सैनी सपा की साइकिल से उतर गए हैं, लेकिन बीजेपी का भी पटका नहीं पहन सके हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि बीजेपी का एक खेमा धर्म सिंह सैनी की राह में अड़ंगा लगा रहा है, जिसके चलते उनकी जॉइनिंग पर फिलहाल ब्रेक लग गया है!

आपको बता दें कि धर्म सिंह सैनी का मंगलवार देर रात सपा छोड़ कर बीजेपी में शामिल होना तय हो गया था. बुधवार को खतौली में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी सभा में उनकी बीजेपी में वापसी होनी थी, लेकिन ऐन वक्त पर उनकी एंट्री नहीं हो सकी. सूत्रों की मानें तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने सैनी को फोन कर कहा कि वह सीएम योगी की सभा में पार्टी में शामिल नहीं हो सकते, संगठन ही पार्टी में उनकी बाद में जॉइनिंग कराएगा. हालांकि, धर्म सिंह सैनी अब दोबारा कब शामिल होंगे, इसे लेकर रुख साफ नहीं है.

आपको बता दें कि धर्म सिंह सैनी ने इसी साल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले योगी कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. 13 जनवरी 2022 को धर्म सिंह सैनी ने बीजेपी छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे. सपा ने सहारनपुर की नकुड़ विधानसभा सीट से धर्म सिंह सैनी को प्रत्याशी बनाया था, लेकिन यह दांव उल्टा पड़ा था. नकुड़ सीट पर उन्हें 315 मतों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था और उनका 20 साल का किला ढह गया था.

चुनाव के बाद से ही धर्म सिंह सैनी अब दोबारा से बीजेपी में वापसी के लिए हाथ-पैर मार रहे थे. धर्म सिंह सैनी की बीजेपी में वापसी की पैरोकारी सूबे के मजबूत चेहरे कर रहे थे, जिससे सहारनपुर के भाजपा नेता एक्टिव हो गए और उनकी वापसी के राह में कांटे बिछा दिए. सहारनपुर और पश्चिमी यूपी में उनके विरोधी लॉबी ने पूरा चक्रव्यूह रचा. बताया जा रहा है कि योगी सरकार के दो मंत्री, जो पश्चिमी यूपी से हैं, जिनमें एक उनकी जातीय से है और दूसरे उन्हीं के जिले से आते हैं. इसके अलावा बीजेपी के तीन विधायक और दो सांसद भी नहीं चाहते हैं कि धर्म सिंह सैनी की वापसी हो.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

धर्म सिंह सैनी की एंटी लॉबी ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से लेकर सीएम योगी तक शिकायत की. सहारनपुर के एक कद्दावर नेता ने तो बाकायदा आंकड़ों के साथ संगठन स्तर पर इस फैसले को लेकर गहन चर्चा की. बुधवार देर रात तक डॉ. धर्म सिंह सैनी के आने से बीजेपी को होने वाले नफा-नुकसान पर मंथन किया गया. 2017 के विधानसभा चुनाव में धर्म सिंह सैनी के बीजेपी में आने से पार्टी को लाभ और 2022 में छोड़कर जाने से सपा को नुकसान पर गहन चर्चा की गई. इन सारी बातों को दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के संज्ञान में रखा गया.

धर्म सिंह सैनी की वापसी की पठकथा लखनऊ के एक बड़े नेता ने तैयार की थी, लेकिन दिल्ली दरबार ने ऐन वक्त पर वीटो पावर लगाते हुए उनकी जॉइनिंग पर रोक लगी दी. इसी के चलते धर्म सिंह सैनी की बीजेपी में घर वापसी का मामला वेटिंग में डाल दिया गया है. चर्चा यह भी है कि उनकी भाजपा में वापसी काफी समय तक भी टल सकती है, क्योंकि उनकी राह में कई बड़े नेता रोड़ा बने हुए हैं.

पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी अपने ढाई दशक के सियासी भविष्य में सबसे मुश्किल दौर में खड़े हैं. बीजेपी उन्हें दोबारा से शामिल करने के लिए अपने पत्ते नहीं खोल रही है जबकि धर्म सिंह सैनी साइकिल से उतरकर सपा से भी बेगाने हो चुके हैं. बीजेपी में सहारनपुर के नेता उन्हें पार्टी में लेने के पक्ष में नहीं हैं. ऐसे में देखना है कि धर्म सिंह सैनी क्या सियासी दांव चलते हैं और अपने राजनीतिक पारी को किस दिशा में आगे बढ़ाते हैं?

ADVERTISEMENT

खतौली उपचुनाव: CM योगी को बोले अपशब्द? RLD प्रत्याशी मदन भैया के भतीजे पर लगा ये आरोप

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT