कहां हैं अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे? आज इस रहस्य से उठ सकता है पर्दा!

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों के कथित तौर पर लापता होने के रहस्य से आज यानी शुक्रवार को पर्दा उठ सकता है. आपको बता दें कि प्रयागराज की सीजीएम कोर्ट में आज इस मामले को लेकर सुनवाई होगी. सीजेएम कोर्ट में धूमनगंज पुलिस आज स्पष्ट रिपोर्ट दाखिल करेगी. गौरतलब है कि पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने सील बंद लिफाफे में पेश की गई रिपोर्ट लौटा दी थी. आपको बता दें कि उमेश पाल हत्याकांड में गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद मुख्य आरोपी है. इस हत्याकांड के बाद से अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन और उसका तीसरे नंबर का बेटा असद फरार चल रहा है. वहीं, अतीक के नाबालिग बेटे एहजम और अबान का कुछ आता पता नहीं है.

पुलिस ने कोर्ट से कही ये बात

आपको बता दें कि इससे पहले कोर्ट में पुलिस की तरफ से कहा गया था कि बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह नहीं बताया जा सकता कि उन्हें कहां रखा गया है. गौरतलब है कि प्रयागराज पुलिस ने 4 मार्च को सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर कहा था कि अतीक अहमद के बेटे एहजम और आबान 2 मार्च को अपने घर के पास लावारिस हालत में टहलते हुए मिले थे. नाबालिग होने की वजह से उन्हें बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया गया है. हालांकि, रिपोर्ट में यह साफ नहीं किया गया था कि अतीक के बेटे किस बाल संरक्षण गृह में हैं. वहीं, शाइस्ता परवीन का आरोप है कि उनके दोनों बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं है और पुलिस गुमराह कर रही है.

गौरतलब है कि 24 फरवरी को धूमनगंज थाना क्षेत्र के जयंतीपुर में उमेश पाल और उसके एक सुरक्षाकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हमले में घायल एक दूसरे सुरक्षाकर्मी की भी लखनऊ के एसजीपीजीआई में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस हत्याकांड के बाद उमेश पाल की पत्नी ने पूर्व सांसद अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन और दो बेटों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस इस घटना को लेकर अतीक से जुड़े लोगों पर कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    Main news
    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT