पहलवानों-किसानों-खाप पंचायतों ने सरकार को दे दिया 15 दिन का अल्टीमेटम, कह दी ये बड़ी बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

पहलवानों के गंभीर आरोपों का सामना कर रहे भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं. दिल्ली के जंतर-मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के प्रमुख और यूपी के कैसरगंज सीट से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ 15वें दिन भी पहलवानों का धरना जारी है.

धरने को खाप पंचायतों ने भी समर्थन दे दिया है और हरियाणा समेत कई राज्यों से खाप पंचायतों के लोग लगातार दिल्ली पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में किसान नेता राकेश टिकैत रविवार को जंतर-मंतर पर पहुंचे और वहां उन्होंने धरना दे रहे पहलवानों को समर्थन दिया.

यहां पहलवानों, किसानों और खाप पंचायतों की ओर से एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित किया गया. इसमें पहलवानों, किसानों और खाप पंचायतों ने भारत सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया है. कहा है कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को 21 मई तक गिरफ्तार किया जाए, नहीं तो बड़ा आंदोलन शुरू होगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि अगर 21 मई तक सरकार बातचीत नहीं करती है या समाधान नहीं निकालती है, तो 21 मई के बाद आगे की रणनीति बनाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि 21 मई तक हर खाप से लोग धरना स्थल पर आएंगे. आंदोलन चलाने के लिए पहलवान समितियां, खाप-किसान संगठन समर्थन देंगे. यह आंदोलन लंबा चलेगा.

ADVERTISEMENT

बता दें कि बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक सहित कई शीर्ष पहलवान 23 अप्रैल से दिल्ली के जंतर-मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और एक नाबालिग सहित सात पहलवानों के कथित यौन उत्पीड़न के आरोप में उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.

दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को एक नाबालिग सहित सात महिला पहलवानों द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों के आधार पर सिंह के खिलाफ दो प्राथमिकियां दर्ज की थीं.

ADVERTISEMENT

बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार देर रात अपने फेसबुक पेज पर जारी वीडियो में कहा, ‘चाचा-ताऊ हम यह नहीं कहते कि आप दिल्ली न आओ, आप दिल्ली आओ, जो दिल में आये करो. मैंने पहले ही दिन कहा था कि एक भी गुनाह मेरे ऊपर साबित हो जाएगा तो मैं फांसी पर लटक जाऊंगा.’

ये भी पढ़ें- पहलवानों के लिए निकले खाप पंचायतों के चौधरी, इधर बृजभूषण का ‘चाचा-ताऊ’ कहते वीडियो वायरल

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT