सीमा हैदर और सचिन पर कमेंट करने वाली वायरल भाभी ने अब लप्पू और झींगुर का बताया मतलब
पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आईं सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा की कहानी लगातार सुर्खियां बनी हुई…
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ अवैध रूप से भारत आईं सीमा हैदर और उसके प्रेमी सचिन मीणा की कहानी लगातार सुर्खियां बनी हुई हैं. सीमा हैदर और सचिन मीणा पर कमेंट करने वाली एक भाभी भी काफी चर्चाओं में हैं. दरअसल, सचिन को लप्पू और झींगुर बताने वालीं पड़ोसन भाभी मिथिलेश भाटी ने इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है. सचिन को लप्पू और झींगुर से जुड़ा उनका एक बयान सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.
अब यूपीतक से बातचीत में वायरल भाभी मिथिलेश भाटी ने लप्पू और झींगुर का मतलब बताया. उन्होंने बताया कि झींगुर का मतलब…जैसे बारिश के मौसम में ज्यादातर दिन तक कोई कपड़ा रखा रहता है तो उसमें कॉकरोच टाइप सफेद-सफेद लग जाता है, झींगुर तो वो होता है.
उन्होंने आगे बताया कि सामान्य सी बात है कि वो लड़का (सचिन) बोल तो नहीं पाता है. लप्पू का मतलब होता है जो बंदा बोल नहीं पाता है, जवाब नहीं दे पाता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पाव भर का सचिन…
मिथिलेश भाटी ने ये भी कहा, “पाव भर का सचिन है और पांच किलो की सीमा है…हाथ धर दिया तो दम निकल जाएगा. दूसरी बात यह है कि पाकिस्तान में एक कमरे में रहने वाली ऐसी बाहर निकली के तीन बॉर्डर पार कर गई. क्या पाकिस्तान में आदमी मर गए हैं, या वहां हैं नहीं?”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT