UP में तेजी से बढ़ रहे कोरोना केस, 24 घंटे में सामने आए 992 नए मामले

अभिषेक मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. राज्य के अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को बताया, ”पिछले 24 घंटे में प्रदेश में कोरोना के 992 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. इस दौरान सक्रिय मामलों की संख्या 3173 है. अब तक कुल 1688007 रिकवरी हुई हैं.”

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के 18 नए केस मिले हैं. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, प्रसाद ने मंगलवार को बताया,

”कल प्रदेश में 166033 सैंपल की जांच की गई और अब तक कुल 93600940 सैंपल की जांच की जा चुकी है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

”18 साल से अधिक उम्र के लोगों में अब तक 128919556 को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी हैं और इनमें से 74346492 लोगों को दूसरी डोज लगी है. अब तक कुल 203666048 डोज दी गई हैं. कल प्रदेश में 15-18 साल के बच्चों को 170386 पहली डोज दी गईं.”

सोमवार को क्या थी स्थिति?

अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया था कि राज्य में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 572 नए मामले सामने आए और इसी अवधि में 34 लोग स्वस्थ हो गए.

ADVERTISEMENT

एक सरकारी बयान के अनुसार मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कहा कि कोविड स्वरूप की सटीक पहचान के लिए प्रदेश में कई संस्थानों में जीनोम अनुक्रमण कराया जा रहा है, लेकिन बदलती परिस्थितियों के दृष्टिगत यह जरूरी है कि जीनोम अनुक्रमण के साधनों में बढ़ोतरी की जाए.

सीएम योगी ने दी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से न घबराने की सलाह, जानिए क्या-क्या कहा

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT