यूपी: आलू की बंपर पैदावार! मगर किसानों के लिए लागत निकालना भी मुश्किल, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में कई ऐसे जनपद है, जहां आलू की जबरदस्त पैदावार होती है. लेकिन इन दिनों इन इलाकों के आलू उत्पादक परेशान हैं. किसानों का कहना है कि उनको उनकी उपज का लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रहा है.

वहीं,  सरकार ने अत्यधिक आलू उत्पादन वाले फर्रुखाबाद, मैनपुरी, एटा, कासगंज, कौशांबी, उन्नाव और बरेली जनपदों में आलू की सरकारी खरीद की शुरुआत 13 मार्च से शुरू कर दी है. लेकिन बावजूद इसके आलू के उत्पादक किसान परेशान हैं. उनका कहना है कि सरकारी खरीद के जो मानक बनाए गए हैं, उसकी वजह से भी उन्हें लागत मूल्य नहीं मिल पाएगी.

यूपीतक की टीम ने अलीगढ़, फिरोजाबाद, मैनपुरी और फर्रुखाबाद में आलू के उत्पादक किसानों से बातचीत की.आइए जानते हैं कि इन जिलों के आलू उत्पादक किसान क्या कह रहे हैं और विभागीय अधिकारियों का क्या कहना है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अलीगढ़ में किसानों को नहीं मिल रही अनुमानित लागत

अलीगढ़ में आलू की अच्छी फसल होने के बाद किसानों के चेहरे पर रौनक थी. प्रदेश सरकार ने आलू का समर्थन मूल्य भी घोषित करते हुए आलू खरीद की घोषणा कर दी. इससे भी किसानों को राहत नहीं है. बंपर आलू पैदावार के बीच किसानों को रेट नहीं मिल पा रहा है. उचित रेट नहीं मिलने से उनकी लागत भी नहीं निकल पा रही है. बाजार में किसानों को 300 से लेकर 350 रुपये प्रति कट्टा (50 किलो बोरी) का भाव मिल रहा है. वहीं, आलू 10 से 15 रुपये प्रति किलो बिक रहा है.

किसानों की मानें तो एक बीघा आलू की बुवाई में 15 से 18 हजार रुपये खर्च होते हैं. जनवरी में 800 रुपये कुंतल तक किसानों को रेट मिले थे. हालांकि, आलू की खुदाई एक साथ शुरू होने के बाद भाव गिर गए. मौजूदा समय में किसानों को 500 से 400 रुपये प्रति कुंतल का रेट मिल रहा है. जिले में इस बार 8.27 लाख मीट्रिक टन आलू पैदावार की उम्मीद है. वहीं, पिछले साल 7.17 लाख मीट्रिक टन पैदावार हुई थी. अलीगढ़ जनपद में 30250 हेक्टेयर में करीब 70 से 80 हजार किसान आलू की खेती करते हैं.

ADVERTISEMENT

अलीगढ़ कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन के अध्यक्ष गिर्राज गोदानी ने बताया कि सरकार ने किसानों के लिए जो रेट आलू का निर्धारित किया है उससे किसानों का कोई भला नहीं होने वाला है. कम से कम 1000 रुपये क्विंटल किसानों को भाव मिलना चाहिए था. किसानों को कोल्ड स्टोरों में आलू रखने में फ़िलहाल कोई दिक्कत नहीं आ रही है. हमारी किसानों से अपील है कि वह कोल्ड स्टोरों में छोटे आलुओं को रखने न आएं.बड़े आलू को स्टोर करेंगे तो उसकी अच्छी क़ीमत किसानों को मिल जाएगी. कोल्ड स्टोरेज में किसान आलू की उपज को अक्टूबर तक रख सकेंगे.

फिरोजाबाद में भी किसानों का हाल बेहाल

उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा आलू उत्पादन वाले जिलों में फिरोजाबाद भी एक है. आलू रखने के लिए यहां 148 कोल्ड स्टोरेज हैं. इस बार इतना अधिक आलू का उत्पादन हुआ है. आलू की कीमत काफी ज्यादा गिर गई है. किसानों के मुताबिक आलू मुश्किल से 4 से 5 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बिक रहा है.

ADVERTISEMENT

किसान प्रवीन कुमार बताते हैं कि सरकार किसानों से आलू 6.50 रुपये प्रति किलो खरीदने की बात कर रही है. उनके पास अभी तक कोई भी अधिकारी कर्मचारी आलू खरीदने से संबंधित नहीं आया. किसानो का आरोप है कि बिचौलियों व आढ़तियों ने इस पूरे इलाके में आलू की कीमतें बढ़ने नहीं दिया. जिले में इस वर्ष लगभग 16 लाख 80 हजार मैट्रिक टन आलू का उत्पादन हुआ है.

श्याम कुमार नाम के किसान ने कहा कि 1 एकड़ जमीन है हमारे पास,आलू की स्थिति बहुत गंभीर है. 1450 रुपये किलो का पैकेट बीज लेकर आए थे.आलम ये है कि अब लागत भी नहीं निकल रही है. साथ ही लेबर के पैसे भी नहीं निकल पा रहे हैं.

जिला खाद्य अधिकारी कहते हैं कि उनके पास 14 लाख मैट्रिक टन आलू के भंडारण की क्षमता है. 2 लाख 80 हजार मीट्रिक टन आलू का जो उत्पादन हुआ है, उसे रखने का कोई स्थान नहीं है.किसानो क़ी समस्या है कि जमीन से निकालने के बाद 1 सप्ताह के अंदर आलू का इस्तेमाल होना जरूरी है, नहीं तो आलू में कीड़े पड़ जाएंगे.

मैनपुरी में सरकारी खरीद के बाद भी आलू उत्पादक परेशान

आलू पर सही मूल्य नहीं मिलने की वजह से मैनपुरी में कोल्डस्टोरेज के बाहर लगी आलू से भरे वाहनों की लगी लंबी लाइनें लगी हुई हैं. उधर यूपी सरकार ने आलू किसानों की इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए 13 मार्च से मैनपुरी सहित यूपी के सात जिलों में सरकारी केंद्रों पर हाफेड के माध्यम से आलू की खरीद शुरू कर दी है.

किसान तेज सिंह मंडी में अपना आलू आढती को बेचने आये थे. उन्होंने बताया कि पांच बीघा में आलू क़ी खेती किया था.लेकिन लागत तक नही निकल पा रही है. उन्होंने सरकारी खरीद पर सवालिया निशान खड़ा करते हुए बताया कि जो सरकार ने 45 से 85 मिलीमीटर का मानक रखा है, वह सही नहीं है. इसके बाद बचे हुए छोटे और बड़े साइज़ आलू हम कहा ले जाएंगे.

किसान भुवनेश मिले.उन्होंने बताया आलू की खेती में लागत तो बहुत आई पर उपज पर मूल्य कुछ नहीं मिल रहा. अब हम आलू को कोल्ड स्टोरेज में रखेंगे, जब आलू का भाव बढ़ेगा तभी हम इसे बाजार में बेचेंगे. सरकार को आलू बेचने का कोई फायदा नहीं है. वे सिर्फमीडियम साइज का आलू लेंगे और बाकी का छोड़ देंगे.

हाफेड के सहायक प्रबंधक एस के सुमन ने बताया कि हमलोगों ने तो सेंटर टाइम से खोल लिया लेकिन अभी किसान नहीं आ रहे है.अभी प्रचार प्रसार की भी कमी है. 45 से 85 मिमी० आकार वाले आलू ही लिए जाएंगे.

इस बारे में हाफेड के सहायक प्रबंधक एस.के सुमन ने बताया कि हम लोगों ने तो सेंटर टाइम से खोल लिया, लेकिन अभी किसान नहीं आ रहे हैं.अभी प्रचार-प्रसार की भी कमी है. दूसरा हमारा जो मानक है 45 से 85 मिमी० आकार वाले आलू ही लिए जाएंगे. किसानों का भी कहना है कि एक जैसा साइज आलू का संभव ही नहीं है. इस केंद्र पर सिर्फ मीडियम साइज का आलू ही लिया जाएगा तो फिर बड़ा साइज और छोटा कोई नहीं लेगा.

जिला उघान अधिकारी ने बताया कि मैनपुरी मै 52 शीतगृह है. इस बार 619500 मैट्रिक टन आलू की पैदाबार हुई है.कुल 20650 क्षेत्रफल हेक्टेयर में आलू की पैदाबार हुई है.मैनपुरी में कुल कोल्डस्टोरेज 52 है जिनमे से सात कोल्डस्टोरेज एक दम फुल हो चुके है.बाकी के लगभग 65% से अधिक भर चुके

फर्रुखाबाद में भी किसान बोले- नहीं निकल पा रही लागत

फर्रुखाबाद जनपद प्रदेश का सर्वाधिक आलू पैदा करने वाला जनपद है. यहां इस बार भी आलू की बंपर पैदावार हुई है. किसानों ने सोचा था कि इस बार उन्हें उपज पर अच्छी कीमत मिलेगी. हालांकि, मंडी में आलू की मांग कम होने के कारण किसान अपनी लागत भी नहीं निकाल पा रहा है. हालात बद से बदतर हो रहे हैं.

फर्रुखाबाद की सातनपुर स्थित आलू मंडी में आलू बेचने आए किसान रामदत्त ने बताया कि हमारी आलू को लागत भी नहीं निकल रही थी.खेतों में मजदूरी का भी पैसा नहीं निकल पा रहा है हम लोग उधार लेकर खेती-बाड़ी करते हैं लेकिन इस बार हम आलू की फसल के चलते कर्जदार हो गए हैं.

जनपद में आलू की पैदावार के बारे में आलू विकास अधिकारी राम नारायन वर्मा ने बताया कि फर्रुखाबाद में इस साल 43, 000 हेक्टेयर क्षेत्रफल में आलू की फसल पैदावार की गई है, जिसमें 13.50 लाख मीट्रिक टन आलू पैदा हुआ है.वहीं जनपद में कोल्ड स्टोरेज की बात की जाए तो जनपद में 95 कोल्ड स्टोरेज हैं, जिनमें कुल आलू की भंडारण क्षमता 8.91 मीट्रिक टन है.

(रिपोर्ट- चंदौली से उदय गुप्ता, फिरोजाबाद से सुधीर शर्मा, अलीगढ़ से अकरम खान, मैनपुरी से पुष्पेंद्र सिंह और फर्रुखाबाद से फिरोज खान.)

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT