ब्रजेश पाठक को अखिलेश और राहुल गांधी एक जैसे लगते हैं, UPTak उत्सव में बताई इसकी वजह

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Tak Utsav: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में शुक्रवार को ‘यूपी तक उत्सव’ का आयोजन चल रहा है. इस उत्सव में सियासी जगत के साथ-साथ कला और अन्य क्षेत्र से जुड़े लोग हिस्सा ले रहे हैं. इसी क्रम में यूपी के डिप्टी सीएम और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता ब्रजेश पाठक ने यूपी तक के मंच से अपनी बात रखी. इस दौरान, ब्रजेश पाठक ने सपा चीफ अखिलेश यादव पर खुलकर हमला बोला. ब्रजेश पाठक ने अखिलेश यादव के ऑफर ‘100 सीटें लाओ सीएम बन जाओ’ पर अपनी प्रतिक्रिया दी. ब्रजेश पाठक ने कहा, “मुझे कभी कभी अखिलेश यादव और राहुल गांधी एक जैसे लगते हैं.”

ब्रजेश पाठक ने कहा, “ये सब फर्जी बातें हैं. ये वो लोग बातें करते हैं जिनका कोई धरातल नहीं होता. ये कोई मजाक का विषय नहीं है. प्रदेश के 25 करोड़ लोगों का नेतृत्व आपको जनता ने सौंपा है. उनके हक और हुकूक की बात है. उनके अधिकारों की बात है. राहुल गांधी और अखिलेश यादव को देखता हूं मैं कभी, दोनों एक जैसे लगते हैं. सत्ता जब-जब आपको गिफ्ट में मिलेगी ऐसी ही बातें हमेशा समाज में आएंगी.”

यूपी की मुख्य विपक्षी पार्टी पर हमला बोलते हुए ब्रजेश पाठक ने कहा, “समाजवादी पार्टी का नारा, खाली प्लॉट हमारा. अयोध्या की सड़कों पर लोग बंदूक लेकर घूमते थे, लेकिन आज कानून का राज है, यूपी में राम राज्य है.”

अखिलेश यादव के आधे से अधिक विधायक मेरे संपर्क में हैं: मौर्य

वहीं, ब्रजेश पाठक से पहले ‘यूपी तक उत्सव’ में जब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य से अखिलेश यादव के इसी ऑफर को लेकर सवाल पूछा गया था, तब उन्होंने कहा था, “वे पहले अपने 100 विधायक बचाएं. अखिलेश यादव के आधे से अधिक विधायक मेरे संपर्क में हैं.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT