UP: ‘जहरीली टॉफी’ खाने से 4 बच्चों की मौत मामले में योगी आदित्यनाथ ने दिए जांच के आदेश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कुशीनगर के कसया क्षेत्र में बुधवार सुबह कथित रूप से जहरीली टॉफी खाने से एक ही परिवार के तीन मासूमों सहित चार बच्चों की मौत हो गई. कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए मामले की जांच कर रिपोर्ट देने और पीड़ित परिवारों को तत्काल सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

इस मामले को लेकर मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (एसपी) का एक प्रतिनिधिमंडल बृहस्पतिवार को कुशीनगर जाकर पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेगा.

उपजिलाधिकारी वरुण कुमार पांडेय ने ग्रामीणों के हवाले से बताया कि कसया थाना क्षेत्र के कुड़वा उर्फ दिलीपनगर के लठउर टोला की मुखिया देवी सुबह घर के दरवाजे पर झाड़ू लगा रही थीं, इसी दौरान उन्‍हें एक पॉलिथि‍न में पांच टॉफी और नौ रुपये मिले. पांडेय के अनुसार मुखिया देवी ने उसमें से तीन टॉफी अपने नाति‍यों और एक टॉफी पड़ोसी के बच्चे को दे दी, टॉफी खाने के बाद खेलने के लिए कुछ दूर ही आगे बढ़े थे कि चारों बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि बच्चों को ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्‍टरों ने चारों बच्‍चों को मृत घोषित कर दिया. जिला प्रशासन के अनुसार मृत बच्चों में तीन सगे-भाई बहन मंजना (पांच), स्वीटी (तीन) और दो वर्षीय समर शामिल हैं जबकि पड़ोस में रहने वाले बलेसर के पांच वर्षीय इकलौते बेटे अरुण की भी टॉफी खाने से मौत हुई है.

ग्रामीणों के मुताबिक टॉफी के रैपर पर बैठने वाली मक्खियों की भी मौत हो जा रही है. एक टॉफी सुरक्षित रखी गई है. पांडेय ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.

ADVERTISEMENT

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को तत्काल सहायता तथा जाँच के निर्देश दिए हैं.

इस बीच, एसपी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार 24 मार्च को कुशीनगर जायेगा. चौधरी के अनुसर यह दल मृत्यु की घटना की जांच की मांग पर जोर डालने के साथ-साथ पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करेगा.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

कुशीनगर: हल्दी की खुशियां मातम में बदलीं, कुएं में उतर रस्सी में बांध निकाली गईं डेड बॉडी

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT