कुशीनगर: काफूर हुई खुशियां! हल्दी की रस्म के दौरान कुएं में गिर 13 लड़कियों-महिलाओं की मौत
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. दरअसल, कुशीनगर में बुधवार को एक कुएं में एक दर्जन से ज्यादा लड़कियां और महिलाएं…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. दरअसल, कुशीनगर में बुधवार को एक कुएं में एक दर्जन से ज्यादा लड़कियां और महिलाएं गिर गईं. फिलहाल, 13 लड़कियों और महिलाओं की मौत की खबर है. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल मच गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त किया है.
मिली जानकारी के अनुसार, कुशीनगर जिले के नेबुआ नौरंगिया थाना के नौरंगिया स्कूल टोला में एक घर में शादी थी. इस दौरान गांव की महिलाएं और लड़कियां शादी वाले घर के पास मौजूद कुएं पर खड़ीं थीं. हल्दी की रस्म निभाई जानी थी. महिलाओं और लड़कियों के खड़े होने के चलते अचानक कुएं पर लगी लोहे की जाली टूट गई, जिसके चलते महिलाएं और लड़कियां कुएं में गिर गईं.
लड़कियों और महिलाओं के कुएं में गिरने के तुरंत बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई और स्थानीय लोगों की ओर से राहत बचाव कार्य शुरू किया गया. फिलहाल, 13 महिलाओं और लड़कियों की मौत की खबर बताई जा रही है. आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने एम्बुलेंस के समय पर न पहुंचने का आरोप लगाया है.
कुशीनगर के जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने बताया, “नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र के नौरंगिया टोला में बुधवार रात करीब 10 बजे परमेश्वर कुशवाहा नामक व्यक्ति के घर में शादी के लिए हल्दी की रस्म हो रही थी और कुछ महिलाएं और लड़कियां कुएं के ऊपर लगे जाल पर बैठकर रस्म अदा कर रही थीं. इस दौरान वह जाल टूट गया और उस पर बैठे सभी लोग कुए में जा गिरे.”
जिलाधिकारी ने बताया कि इस हादसे में करीब 10 अन्य लोग जख्मी भी हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मृतकों के परिजन को चार-चार लाख रुपए की सहायता दी जाएगी. उन्होंने बताया कि शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
पीएम मोदी और सीएम योगी ने व्यक्त किया शोक
हादसे पर शोक विकट करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है.”
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में हुआ हादसा हृदयविदारक है। इसमें जिन लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इसके साथ ही घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। स्थानीय प्रशासन हर संभव मदद में जुटा है।
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2022
वहीं, मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर कहा है, “मुख्यमंत्री जी ने कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में कुएं में गिरने की दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल बचाव व राहत कार्य संचालित कराने तथा घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.”
ADVERTISEMENT
कुशीनगर: मारुति और ट्रैक्टर की भिड़ंत, सगाई समारोह से लौट रहे थे लोग, पांच की दर्दनाक मौत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT