अतीक के दोनों नाबालिग बेटों के बारे में पता चली ये जानकारी, पुलिस ने दिया था गलत बयान?

पंकज श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

अतीक अहमद
अतीक अहमद
social share
google news

Atiq Ahmad News: प्रयागराज के चर्चित उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद के दो छोटे बेटों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों बेटे नाबालिग हैं, लिहाजा उन्हें बाल सुधार गृह भेजा गया है. पुलिस ने दोनों को उनके चकिया इलाके स्थित घर के पास से गिरफ्तार किया है. अतीक के दोनों छोटे बेटों को बाल सुधार गृह भेज दिया गया. हालांकि अतीक के बेटों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजे जाने की बात पर पुलिस के अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं. गिरफ्तारी का खुलासा प्रयागराज पुलिस द्वारा शनिवार को सीजेएम कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट से हुआ है.

पुलिस ने कोर्ट को दी ये जानकारी

धूमनगंज थाने के प्रभारी राजेश कुमार मौर्य की तरफ से दाखिल की गई रिपोर्ट में यह जानकारी कोर्ट को दी गई है कि अतीक के दोनों बेटों को पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. सवाल ये उठता है कि इतने चर्चित मामले में माफिया अतीक के बेटों की गिरफ्तारी होने के बावजूद पुलिस ने दो दिनों तक यह बात मीडिया से छिपाकर क्यों रखी? और पुलिस के अधिकारी अब भी इस मामले में चुप्पी क्यों साधे हुए हैं. माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर आरोप लगाया था कि पुलिस ने उमेश पाल के मर्डर के बाद उनके घर से दोनों छोटे नाबालिग बेटों को उठा लिया है. पकड़ कर ले जाने के बावजूद पुलिस ने ना तो उनकी गिरफ्तारी दिखाई और ना ही उन्हें छोड़ा.

पुलिस पर उठ रहे ये सवाल

इसी मामले में प्रयागराज पुलिस ने पहले 2 मार्च को रिपोर्ट दाखिल की थी. 2 मार्च की रिपोर्ट में कहा गया था कि एहजम और आबान नाम के किसी भी युवक को ना तो गिरफ्तार किया गया है और ना ही पूछताछ के लिए थाने लाया गया है. जबकि 4 मार्च को कोर्ट में दाखिल की गई रिपोर्ट में इसी पुलिस ने दावा किया है कि अतीक के इन दोनों बेटों को 2 मार्च को ही पकड़कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया था. सवाल यह है कि इतने हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस गलत बयानी क्यों कर रही है? और अधिकारी कुछ भी बोलने से बच क्यों रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT