हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का निधन, योगी-अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि
तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में गंभीर रूप से घायल वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार, 15 दिसंबर की…
ADVERTISEMENT
तमिलनाडु में कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में गंभीर रूप से घायल वायु सेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बुधवार, 15 दिसंबर की सुबह बेंगलुरु के सैन्य अस्पताल में निधन हो गया.
वायु सेना ने 15 दिसंबर को ट्वीट कर बताया, ”भारतीय वायु सेना को बहादुर ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह के निधन की सूचना देते हुए गहरा दुख हो रहा है. 8 दिसंबर की हेलिकॉप्टर दुर्घटना में आईं चोटों के कारण उनका आज सुबह निधन हो गया. भारतीय वायु सेना गहरी संवेदना व्यक्त करती है और शोक संतप्त परिवार के साथ मजबूती से खड़ी है.”
इससे पहले इस हेलिकॉप्टर क्रैश में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत और 11 अन्य का निधन हो गया था.
बता दें कि वरुण सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले स्थित रुद्रपुर तहसील के ग्राम खोरमा कन्हौली के रहने वाले थे. पिछले साल एक बड़ी तकनीकी खामी की चपेट में आए लड़ाकू विमान तेजस को संभावित दुर्घटना से सफलतापूर्वक बचा लेने के उत्कृष्ट कार्य के चलते ग्रुप कैप्टन सिंह को अगस्त महीने में शौर्य चक्र से नवाजा गया था.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
वरुण सिंह के निधन के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा है, ”कुन्नूर में दुर्भाग्यपूर्ण हेलिकॉप्टर हादसे में घायल हुए मां भारती के वीर सपूत, देवरिया निवासी, शौर्य चक्र से सम्मानित ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद है. विनम्र श्रद्धांजलि! मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं.”
इसके अलावा समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव ने कहा है, ”ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि!”
ADVERTISEMENT
(भाषा और कुमार अभिषेक के इनपुट्स के साथ)
CM योगी ने किया CDS बिपिन रावत के ‘अंतिम बयान’ का जिक्र, कहा- वह दूरदर्शी सैन्य अधिकारी थे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT