सुल्तानपुर: पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 11 जून से 25 जून तक इस वजह से रहेगा डायवर्जन

महेश शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अगर आप अक्सर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 11 जून से 25 जून की मध्य रात्रि तक आवागमन बाधित रहेगा. ऐसे में रूट का डायवर्जन किया गया है.

दरअसल, एक्सप्रेसवे पर करीब पांच किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप बनाई गई है जिसके रखरखाव का काम होना है. यहां एक बार फिर वायु सेना के विमानों की गर्जना सुनने को मिलेगी. शुक्रवार को इसको लेकर जिले के अधिकारियों ने एअर स्ट्रिप का जायजा लिया था.

सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र से होकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे गुजरी है. तहसील क्षेत्र के अरवल कीरी करवत में सेना के विमानों के उतरने और उड़ान भरने के लिए एक्सप्रेसवे पर एयर स्ट्रिप का निर्माण हुआ है.

उद्घाटन के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में सेना के कई लड़ाकू विमान एयर स्ट्रिप पर उतरे थे और उड़ान भरकर आसमान में करतब दिखाया था. एयर स्ट्रिप के रखरखाव का काम होना है.

यूपीडा का कहना है कि यात्रियों को इस अवधि के दौरान बदले मार्ग का इस्तेमाल करना होगा. शुक्रवार को डीएम जसजीत कौर, एसपी सोमेन वर्मा, वायु सेना और यूपीडा के अधिकारियों ने मीटिंग की थी. सीओ जयसिंहपुर प्रशांत सिंह ने बताया कि एअर स्ट्रिप के रखरखाव का काम होना है. यहां सेना के विमानों को उतरने और उड़ान भरने की तैयारी है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

2021 में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का हुआ था उद्घाटन

16 नवंबर 2021 को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन हुआ था. एक्सप्रेसवे के उद्घाटन पर सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में लड़ाकू विमानों ने एयर शो के जरिए आपात लैंडिंग का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया था.

पीएम मोदी द्वारा एक्सप्रेसवे का उद्घाटन किए जाने के बाद वायु सेना के अत्धुनिक लड़ाकू विमानों ने इस एक्सप्रेसवे पर बनी हवाई पट्टी को आपात लैंडिंग के इस्तेमाल किए जाने का प्रदर्शन किया गया था.

इस दौरान भारतीय वायु सेना के जंगी बेड़े में शामिल लड़ाकू विमानों जगुआर, सुखोई और मिराज ने एक्सप्रेसवे पर जब बारी-बारी से लैंडिंग की तो पूरा माहौल वायु सेना के शौर्य और पराक्रम के अभूतपूर्व प्रदर्शन से सराबोर हो गया था. करीब 45 मिनट तक चले एयर शो के दौरान इन लड़ाकू विमानों ने न सिर्फ लैंडिंग की, बल्कि विमान में ईंधन भरने और तकनीकी परीक्षण भी करने का सफल प्रयोग भी किया था.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT