पीएम मोदी के सामने कौन होगा विपक्ष का चेहरा? अखिलेश यादव ने दिया ये जवाब

यूपी तक

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव का ये प्लान अगर काम कर गया तो बीजेपी के साथ हो जाएगा बड़ा खेल!
अखिलेश यादव का ये प्लान अगर काम कर गया तो बीजेपी के साथ हो जाएगा बड़ा खेल!
social share
google news

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को फिरोजाबाद के टूंडला में एक शादी समारोह में पहुंचे. यहां उन्होंने समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी उदयवीर सिंह के पिता के निधन पर तेहरवीं का भोज किया. यूपीतक से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री चेहरे को बाद में भी तय किया जा सकता है. पहले बीजेपी को हराना जरूरी है. उसके बाद प्रधानमंत्री का चेहरा तय कर लिया जाएगा. हमारे पास बहुत से ऐसे चेहरे हैं. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हरा सकते हैं. लेकिन बीजेपी के पास एक ही चेहरा है. 

अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में सभी विपक्षी पार्टियों से अपील की कि जो भी बीजेपी को हराना चाहता है. वह समाजवादी पार्टी के साथ आएं. बड़ा दिल दिखाएं. समाजवादी पार्टी ने उनका पहले भी सम्मान किया है. आगे भी सम्मान करेगा. कांग्रेस और मायावती के साथ आने पर अखिलेश यादव ने कहा कि जो भी बीजेपी को हराना चाहता है. जो भी दल समाजवादी पार्टी के साथ आना चाहता है. समाजवादी पार्टी ने पहले भी उनका सम्मान किया आगे भी सम्मान करेगा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

23 जून को होने वाली विपक्षी दलों की बैठक के बारे में अखिलेश यादव ने कहा कि सभी दल वहां बैठेंगे. कोई ना कोई रास्ता जरूर निकलेगा.

अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव लड़ने के बारे में कोई भी फार्मूला या ड्राफ्ट अभी उनके सामने नहीं आया है. केवल मीडिया में चर्चा हो रही है. बैठक में जो भी चर्चा होगी. जो भी फॉर्मूले पर बात होगी उस पर चर्चा करेंगे और जरूर कोई ना कोई रास्ता आगे बढ़ने का निकलेगा.

ADVERTISEMENT

कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद 2024 को लेकर कांग्रेस के मजबूत दावेदारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि पिछली बार भी बहुत से ऐसी पार्टियां जिनकी राज्यों में अच्छी परफॉर्मेंस थीं. लेकिन लोकसभा में ठीक नहीं थी, इसलिए राज्यों में जीत से लोकसभा चुनाव को नहीं देखा जा सकता.

उन्होंने प्रदेश में गर्मी से मौतों की संख्या अचानक बढ़ने को लेकर कहा,

“जहां तक राजनीति का सवाल है, हम जब आप बातचीत कर रहे हैं तो मौसम बदल गया है. यह वही तूफान है जो गुजरात से उठाता यहां आते-आते कम हो गया है. सरकार को इलाज का इंतजाम और समय पर करने के निर्देश देना चाहिए था. अगर ऐसी गर्मी है तो उनके ऊपर क्या संकट आ सकता है. अगर कोई बीमार हुआ है तो अस्पताल में उसका इलाज मिलता. इस सरकार ने अच्छी खासी चलती हुई एंबुलेंस व्यवस्था को बंद कर दिया.”

सपा चीफ ने कहा, “बीजेपी ने एक भी जिला अस्पताल नहीं बनाया है. गरीबों की ही जान गई है. ना उनको समय पर इलाज मिला ना दवाइयां मिलीं, जो इलाज मिलना चाहिए था वो नहीं मिला. इसी कारण उनकी मौत हुई है. उत्तर प्रदेश की बिजली की व्यवस्था को ठीक करने की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री की थी, जो एक पावर प्लांट तक शुरू नहीं हुआ, पनकी का बना हुआ पावर प्लांट बंद है. यहां बगल में एटा में जवाहरपुर परियोजना, जो समाजवादी सरकार ने बनाई थी वह भी ठप पड़ी हुई है.”

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा,

“जहां तक उत्तर प्रदेश का सवाल है, 2014 में भाजपा यहीं से आई थी, 2024 में मुझे पूरा भरोसा है कि यहीं से भाजपा जाएगी. चरम सीमा पर महंगाई बेरोजगारी है और लापरवाही सरकार की बहुत ज्यादा है, जो भी व्यवस्था बनी हुई थी. उसको भी खराब कर दिया. 100 नंबर गाड़ी वह भी खराब कर दी. गांव में रहने वालों को सुविधा मिली थी. वह भी खराब कर बंद कर दी. अस्पतालों में इलाज की दवाई नहीं है और डॉक्टर पर्याप्त नहीं हैं.”

प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े सवाल पर सपा चीफ ने कहा कि एनसीआरबी का अगर आंकड़ा देखें. खासकर उत्तर प्रदेश की. यहां सबसे ज्यादा असुरक्षित महिलाएं-बेटियां कहीं हैं तो यूपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में है. बीजेपी नेता खुद थाने में अपहरणकर्ता को बचाएंगे जब भारतीय जनता पार्टी के लोग खुद दंगा करेंगे. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लोग खुद शामिल हैं. घटनाओं में तो क्या होगा लॉ एंड ऑर्डर का?

अखिलेश यादव ने कहा कि 2024 के चुनाव में एनडीए को पीडीए हराएगा यानी कि पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक का गठबंधन बीजेपी को चुनाव में हरा देगा.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT