पल्लवी पटेल को नजरबंद करना, बीजेपी की नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप: अखिलेश यादव

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने शुक्रवार को पार्टी विधायक पल्लवी पटेल की नजरबंदी को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप करार दिया.

अखिलेश यादव ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ”विपक्ष की एक माननीय महिला विधायक डॉ. पल्लवी पटेल जी को अपने विधानसभा क्षेत्र कौशांबी के स्थापना दिवस पर जनता से न मिलने देने के लिए प्रशासन द्वारा नजर बंद करना, भाजपाई नकारात्मक राजनीति का बेहद संकीर्ण रूप है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

इसी ट्वीट में उन्होंने दावा किया कि ”कौशांबी की जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को बाहर का रास्ता दिखाएगी.”

ये भी पढ़ें- कौशांबी: अमित शाह के दौरे के बीच सपा विधायक पल्लवी पटेल पर बड़ा एक्शन, हाउस अरेस्ट

पल्लवी पटेल अपना दल (कमेरावादी) पार्टी की नेता और अपना दल के संस्थापक सोने लाल पटेल की बेटी हैं. उन्होंने 2022 के विधानसभा चुनाव में कौशांबी जिले के सिराथू विधानसभा क्षेत्र से सपा के टिकट पर उपमुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को पराजित किया था.

ADVERTISEMENT

पल्लवी पटेल ने शुक्रवार को दावा किया कि उन्हें सिराथू में उनके पार्टी कार्यालय में नजरबंद कर दिया गया और कौशांबी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का स्वागत करने की अनुमति नहीं दी गई.

हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक (कौशांबी) समर बहादुर ने पटेल द्वारा किए गए दावों को खारिज कर दिया.

ADVERTISEMENT

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार से नौ अप्रैल तक चलने वाले कौशांबी महोत्सव की शुरुआत करने गए थे.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT