मेरठ: घर के बाहर खेल रही 8 वर्षीय बच्ची पर पिटबुल कुत्ते ने किया हमला, गंभीर रूप से घायल
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पिटबुल कुत्ते के आंतक का एक मामला सामने आया है. यहां घर के बाहर खेल रही 8 वर्षीय एक…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में पिटबुल कुत्ते के आंतक का एक मामला सामने आया है. यहां घर के बाहर खेल रही 8 वर्षीय एक बच्ची पर पिटबुल कुत्ते ने हमला कर दिया. जिससे बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई है. बच्ची को गंभीर अवस्था में अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
विस्तार से जानिए पूरा मामला
दरअसल, मामला मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के दिल्ली देहरादून हाईवे स्थित वैष्णो धाम कॉलोनी का है, जहां सुधीर मलिक अपने परिवार के साथ रहते हैं. सुधीर मलिक उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही पद पर कार्यरत हैं. वर्तमान में वह नारकोटिक विभाग में तैनात हैं.
सुधीर मलिक की 8 वर्षीय बेटी वर्णिका अपनी बहन के साथ घर के बाहर खेल रही थी और साइकिल चला रही थी.इसी बीच वहां एक पिटबुल कुत्ते ने उस पर हमला कर दिया, जिससे वह साइकिल पर से गिर गई. उसके बाद पिटबुल ने उसपर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. पिटबुल ने कई जगह उसके दांत और पंजे गड़ा दिए. खून से लथपथ बच्ची बेहोश हो गई और पिटबुल को देखकर अन्य बच्चे वहां से भाग गए. जिसके बाद परिजन भागे भागे आए और बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बच्चे का इलाज किया जा रहा है.
वहीं, पिटबुल के हमले से परेशान कॉलोनीवासियों ने पुलिस को तहरीर दी है और कार्यवाही की मांग की है. पुलिस अब पिटबुल के मालिक की तलाश कर रही है.
इस मामले में सीओ दौराला अभिषेक पटेल ने बताया कि मामला कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के वैष्णो धाम कॉलोनी का है, जहां सुधीर नाम के युवक की बेटी को पिटबुल ने काट लिया है. वह घायल हो गई है और उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करके अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT