लखनऊ में स्कूलों का टाइम बदला, बढ़ती गर्मी को देखकर प्रशासन ने उठाया ये कदम
उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में लोगों को झुलसाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग लगातार यूपी के कई हिस्सों…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश समेत देश के कई हिस्सों में लोगों को झुलसाती गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. मौसम विभाग लगातार यूपी के कई हिस्सों में हीट वेब चलने की संभावनाएं जता रहा है. इसका असर स्कूल जाने वाले बच्चों पर भी पड़ रहा है. बच्चों को गर्मी के नुकसान से बचाने के लिए अब प्रशासन ने भी तैयारी शुरू कर दी है. इसी क्रम में लखनऊ में स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव का आदेश जारी कर दिया गया है.
लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने इस बाबत शिक्षा विभाग को आदेश जारी कर दिया है.
अपने आदेश में जिलाधिकारी ने लिखा है कि लखनऊ में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए क्लास एक से लेकर आठवीं तक के सभी परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त और दूसरे बोर्ड के स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7:30 से दोपहर 12:30 तक रहेगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसी आदेश में आगे बताया गया है कि क्लास 9 से लेकर 12वीं तक के स्कूलों के लिए यह टाइमिंग सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक होगी. डीएम ऑफिस से स्पष्ट किया गया है कि इस आदेश का पालन कड़ाई से किया जाना है. इस आदेश को यहां नीचे देखा जा सकता है.
ADVERTISEMENT
यूपी में पड़ रही झुलसाने वाली गर्मी
यूपी में इस बीच झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है. दोपहर में लू का सितम भी देखने को मिल रहा है. मंगलवार को प्रदेश के हमीरपुर और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.पूर्वी यूपी के कई जिलों में हीट वेब चलने को लेकर यलो अलर्ट भी जारी किया गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT