लखीमपुर खीरी: अब आशीष मिश्रा समेत 8 आरोपियों को आमने-सामने बिठा ‘सच’ जानने की होगी कोशिश
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गिरफ्तार आशीष मिश्रा और तीन अन्य आरोपी दोबारा पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए हैं. दरअसल अब कोर्ट से मंजूरी…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में गिरफ्तार आशीष मिश्रा और तीन अन्य आरोपी दोबारा पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिए गए हैं. दरअसल अब कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाद आशीष मिश्रा, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया है.
इसके अलावा लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में सुमित जायसवाल, सत्य प्रकाश त्रिपाठी, नंदन सिंह बिष्ट और शिशुपाल भी पुलिस रिमांड पर हैं.
बता दें कि तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया इलाके में हुई हिंसा में चार किसानों समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में अब तक 10 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. गिरफ्तार आरोपियों में से लवकुश और आशीष पांडे को छोड़कर बाकी सभी आरोपी पुलिस कस्टडी रिमांड पर हैं.
शुक्रवार को लखीमपुर खीरी सीजेएम कोर्ट ने आशीष मिश्रा, अंकित दास, लतीफ उर्फ काले और शेखर की पुलिस कस्टडी रिमांड मंजूर की. इन चारों की शुक्रवार शाम 5:00 बजे से रविवार शाम 5:00 बजे तक पुलिस कस्टडी रिमांड दी गई है.
पुलिस के लिए अब 8 आरोपियों की पुलिस कस्टडी रिमांड जांच में बेहद अहम साबित हो सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक, अब तक की हुई जांच, चश्मदीदों की गवाही, पुलिस को मिले सुबूतों के साथ-साथ हर आरोपी के अलग-अलग दिए गए बयान से जुटाई गई जानकारी के आधार पर पुलिस इन सभी आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
दरअसल, पुलिस इन सभी आरोपियों के जरिए पूरे घटनाक्रम की सच्चाई तक पहुंचने की कोशिश करेगी. पुलिस को अभी फॉरेंसिक लैब से आशीष और अंकित दास के असलहों की बैलेस्टिक रिपोर्ट, बीटीएस टावर से सिग्नल कंजेशन रिपोर्ट, आशीष के मोबाइल फोन की साइबर रिपोर्ट मिलना भी बाकी है. इन रिपोर्ट्स के मिलते ही जांच दल इस घटना में शामिल हर किरदार की भूमिका तय करेगा, यहां से आशीष मिश्रा के घटनास्थल पर मौजूद होने या न होने के सवाल का जवाब भी मिल सकता है.
लखीमपुर खीरी केस की जांच कर रहे उपेंद्र अग्रवाल बने DIG देवीपाटन, SIT का प्रभार भी रहेगा
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT