यहां विस्तार से जानिए उन 20 लोगों के बारे में जो माफिया अतीक अहमद से पीड़ित हैं
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या की घटना के बाद यूपी पुलिस ने ऐसे 20 लोगों की लिस्ट जारी, जो अतीक…
ADVERTISEMENT
माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या की घटना के बाद यूपी पुलिस ने ऐसे 20 लोगों की लिस्ट जारी, जो अतीक अहमद से पीड़ित हैं.
पुलिस की तरफ से जारी इस लिस्ट में वे लोग शामिल हैं, जिनके परिजनों की हत्या अतीक ने की या उनके जमीन पर कब्जा किया या धमकाया है. यही नहीं पिछले कई सालों से अतीक के बढ़ते बाहुबल से यह सभी डरे और सहमे हुए हैं. जब भी इन लोगों ने पुलिस से शिकायत की तो उसका खामियाजा भी इन लोगों को भुगतना पड़ा है.
उत्तर प्रदेश पुलिस के द्वारा जारी किए गए इन 20 लोगों की लिस्ट में प्रयागराज ही नहीं प्रदेश के कई जिलों के लोग भी शामिल हैं. माफिया अतीक अहमद की 17 साल की उम्र से शुरू हुआ क्राइम का ग्राफ साल 2007 तक बखूबी चलता रहा. मगर माफिया का ग्राफ जितनी तेजी से चांद बाबा के मर्डर के बाद शुरू हुआ उतनी ही तेजी से साल 2005 में राजू पाल हत्याकांड के बाद ग्राफ घटता चला गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यही वजह रही कि अतीक अहमद सिर्फ बाहुबली ही रह गया, लेकिन राजनीतिक कद लगातार उनका घटता चला गया. अपने राजनीतिक जीवन का अंतिम चुनाव अतीक फूलपुर से सांसद लोकसभा सीट पर लड़ा और जीता. मगर उस जीत के बाद अतीक को आगामी किसी भी चुनाव में सफलता नहीं मिल पाई. लेकिन इस बीच बीते कई सालों में बहुत से ऐसे लोग थे जो बाहुबली अतीक अहमद से पीड़ित थे. पीड़ितों की एक लिस्ट अब यूपी पुलिस ने तैयार जारी की है.
जानिए कौन हैं ये लोग
1. जय श्री उर्फ सूरजकली
ADVERTISEMENT
माफिया अतीक अहमद के बढ़ते कद के आगे हर कोई उसके आगे झुक जाता था. यही वजह है कि साल 1989 में बाहुबली अतीक अहमद ने जय श्री उर्फ सूरजकली की अरबों की जमीन अरबों की पैतृक जमीन पर नजर पड़ी तो उसके हड़पने की सारे हथकंडे अपनाए और उनकी अरबों की जमीन को टुकड़ों में बेच दिया.
पैतृक जमीन को बचाने के चक्कर में सूरज कली अपने बच्चों को पढ़ा भी नहीं सकी और अतीक के डर की वजह से हमेशा घर में बंद रही है. सूरज कली ने अतीक अहमद पर अपने पैतृक जमीन को कब्जा करने के आरोप के साथ अपने पति की हत्या का भी आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज करवाया था. वह अतीक अहमद से 35 सालों से अपनी पैतृक जमीन बचाने के लिए लड़ रही है. इसी पैतृक जमीन की वजह से सूरज कली पर 7 बार जानलेवा हमला हुआ है, जबकि सैकड़ों बार जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है.
ADVERTISEMENT
2.अशोक साहू
प्रयागराज के खुल्दाबाद के रहने वाले अशोक साहू की हत्या साल 1995 में कर दी गई थी. इस हत्या के पीछे वजह ये रही कि अशोक साहू की गाड़ी अशरफ की गाड़ी के सामने आ गई थी. अशरफ ने उस दौरान अशोक साहू को अपशब्द कहने लगा तो अशोक साहू भी जमकर अशरफ पर फायर हो गए. फिलहाल उस समय तो मामला शांत हो गया.
ऐसा भी कहा जाता है जब अशोक साहू को पता चला कि अशरफ, अतीक अहमद का भाई था तो यह इस बात की माफी मांगने अतीक के पास गए थे. उस समय अतीक अहमद ने कहा कि चलो ठीक है लेकिन तुमने ये ठीक नहीं किया है. कुछ समय बीतते ही अशोक साहू की हत्या कर दी गई. जिसका इल्जाम अतीक अहमद पर ही लगा.
3. मोहम्मद कारी
प्रयागराज चकिया के मोहम्मद मकसूद ने आरोप लगाया कि उनके पिता मोहम्मद कारी की 2004 में अतीक अहमद के इशारे पर गोली मार दी गई. यही नहीं उनका शव सोरांव इलाके में बीच सड़क पर फेंक दिया था. उनके शव को ट्रक से भी कुचलवाया गया था. यही वजह थी कि उस समय पुलिस ने हत्या को एक हादसा बताया था. इस हत्या के पीछे की वजह बताया कि उसके पिता एक मदरसा चलाते थे. अतीक उसमें साझेदारी चाहता था, इसलिए उनको रास्ते से हटा दिया.
4. छह साल की बच्ची के साथ रेप
प्रयागराज करेली में 2007 में छह साल की एक बच्ची के साथ दो युवकों ने गैंगरेप कर उसकी हत्या कर दी थी. पीड़िता के पिता ने अपना दर्द बयां की और कहा कि उन्होंने दो युवकों पर एफआईआर दर्ज कराई. पता चला कि दोनों अतीक के करीबी हैं. अतीक ने उन्हें धमकाया और पुलिस ने दोनों आरोपियों को छोड़ दिया था.
5. जीशान उर्फ जानू
अतीक अहमद से पीड़ित 20 लोगों की लिस्ट में जीशान उर्फ जानू का भी नाम शामिल है. साल 2001 में जीशान की पैतृक जमीन अतीक अहमद ने जेल से ही अपनी पत्नी शाइस्ता परवीन के नाम करवाने को कहा, तो जमीन के बदले 5 करोड़ रुपये की रंगदारी भी मांगी. रंगदारी ना देने पर जीशान उर्फ जानू को जान से मारने की धमकी भी दी गई और उस दौरान इन पर जानलेवा हमला भी किया गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी खूब हुआ था.
जीशान अहमद ने जीशान अहमद ने बाहुबली अतीक अहमद के लड़के अली समेत उसके कई दोस्तों पर रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी का एफआईआर भी करेली थाने में करवाया. यही वजह रही कि इस मामले में अतीक अहमद के बेटे अली को गिरफ्तार कर जेल भी भेज दिया गया. जीशान उर्फ जानू के मुताबिक आज भी उनके कई आदमी जान से मारने की फिराक में रहते हैं जो अतीक के डर के साए में जी रहे थे.
6. उमेश पाल हत्याकांड
साल 2023 का सबसे चर्चित घटनाक्रम उमेश पाल हत्याकांड रहा है. बीच सड़क पर उमेश पाल की हत्या कर दी गई, जिसमें अतीक अहमद का बेटा असद गुड्डू बमबाज, शूटर गुलाम, विजय चौधरी, शबीर, अरमान शामिल थे. इस हत्या की साजिश गुजरात जेल में रहते हुए अतीक अहमद और बरेली जेल में बंद अशरफ पर लगा था. उमेश पाल के मर्डर के बाद उनकी पत्नी जया पाल और मां शांति पाल को भी अतीक अहमद से जान का खतरा लग रहा था. लिहाजा इन लोगों को भी अतीक से पीड़ित लोगों की लिस्ट में रखा गया है.
7. करेली का मदरसा कांड
प्रयागराज के करेली का मदरसा कांड मदरसा कांड भी बहुत चर्चा में रहा है. मदरसा में पढ़ने वाली लड़की के साथ बलात्कार हुआ था. उसके बाद उसको काफी डर का सामना भी करना पड़ा था. अतीक की बाहुबल से डर के साए में जीने को मजबूर था यह परिवार.
8. अल्कमा और सुरजीत
प्रयागराज के धूमनगंज इलाके के बमरोली गांव में अल्कमा और सुरजीत की गोली मारकर हत्या कर दी गई. जिसका इल्जाम बेली गांव के रहने वाले जाबिर पर लगा. इस घटना में अतीक अहमद के द्वारा फर्जी नामजद कराया गया था. जिसका विरोध अपने वकील के द्वारा करवाया गया. इसलिए यह भी कई सालों से अतीक के डर के साए में थे.
9. जग्गा की हत्या
चांद बाबा गैंग के जग्गा को मुंबई से बुलाकर कब्रिस्तान के पेड़ से बांध कर जग्गा की हत्या करने का आरोप अतीक अहमद पर लगा था. अतीक अहमद ने ये हत्या चांद बाबा के सभी गैंग की खात्मा के लिए करवाया था. जग्गा का परिवार अतीक के डर के साए में रह रहा था. इनको भी लिस्ट में रखा गया है. चांद बाबा के गैंग और अतीक गैंग के बीच में अदावत की लड़ाई चल रही थी. इसी गैंगवार में चांद बाबा की हत्या हुई थी.
10. स्व. अशफाक कुन्नू का परिवार (अशफाक की हत्या साल 1994 में हुई थी ) पार्षद नस्सन का परिवार (साल 2001 में पार्षद नस्सन की हत्या की गई थी)
11. जैद बेली (दोहरा हत्याकांड बेली)
12. भाजपा नेता अशरफ पुत्र अताउल्ला का परिवार ( साल 2003 में भाजपा नेता अशरफ की हत्या.)
13. जैद ( देवरिया जेल काण्ड)
14. मोहित जायसवाल ( देवरिया जेल काण्ड)
15. अरशद पुत्र फरमुदमुल्ला नि० सिलना प्रयागराज ( अरशद के हाथ पैर तोड़ )
16. आबिद प्रधान
17. पार्षद सुशील यादव
18. सउद पार्षद खुल्दाबाद
19. सिक्योरिटी इन्चार्ज राम कृष्ण सिंह ( शुआट्स) नैनी
20. शाबिर उर्फ शेरू
ADVERTISEMENT