हरदोई में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बोले- अखिलेश यादव की आत्मा सत्ता पाने के लिए भटक रही
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की आत्मा सत्ता पाने के लिए भटक रही है, लेकिन प्रदेश की जनता ने सपा को उत्तर प्रदेश से साफ कर दिया है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि साल 2024 के चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी की सरकार वापस आएगी.
हरदोई के संडीला में संचारी रोग नियंत्रण अभियान जागरूकता दस्तक रैली में शनिवार को ब्रजेश पाठक पहुंचे.
जब अखिलेश यादव द्वारा कांशीराम की प्रतिमा के अनावरण पर सवाल किया गया तो डिप्टी सीएम ने कहा कि सत्ता के लिए अखिलेश की आत्मा भटक रही है. लेकिन प्रदेश की जनता पूरी तरीके से सपा को साफ कर चुकी है और बीजेपी 2024 में प्रचंड बहुमत के साथ आएगी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव के ‘रामराज तभी आएगा जब सपा होगी’ वाले बयान पर ब्रजेश पाठक ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि शिवपाल यादव को अच्छी तरीके से पता है कि समाजवादी पार्टी की सरकार में पूरा प्रदेश गुंडों के गिरफ्त में था. आज पूरे प्रदेश में कानून का राज है. पूरे प्रदेश की जनता लगातार मोदी और भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व में भाजपा को आशीर्वाद दे रही है.
संचारी रोग नियंत्रण अभियान जागरूकता दस्तक रैली को डिप्टी सीएम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इससे पहले उन्होंने लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड दिए. इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि पूरे प्रदेश में यह अभियान चलेगा और 10 विभागों का समन्वय बनाया गया है, जो मच्छर जनित रोग हैं उनको पूरे प्रदेश से हम सफाया करेंगे. इसके लिए संडीला को चुना है और मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम का आगाज किया है.
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि हमारी प्रतिबद्धता है कि प्रदेश के एक-एक नागरिक को उच्च कोटि की चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराएंगे.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT