हमीरपुर: खेत में फसल की रखवाली कर रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के दौरान किसान खेत में बनी…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से एक किसान की जलकर दर्दनाक मौत हो गई. घटना के दौरान किसान खेत में बनी एक झोपड़ी में था. मौदहा पुलिस थाना इलाके की यह घटना है.
फसल की कर रहा था रखवाली
किसान खेत पर रहकर जानवरों से अपने खेत की रखवाली कर रहा था. इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए खेत में बनी झोपड़ी में किसान घुस गया. लेकिन तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली झोपड़ी पर गिरी और झोपड़ी के साथ किसान की जलने से मौत हो गई.
इस दर्दनाक घटना के तीन घंटे बाद पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची, जो मामले की जांच कर रही है. आकाशीय बिजली गिरने का यह मामला मौदहा कोतवाली क्षेत्र खंडेह गांव का है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
झोपड़ी पर गिरी आकाशीय बिजली
गांव का रहने वाला 40 वर्षीय किसान रामशंकर प्रतिदिन की तरह रविवार को भी अपने खेतों पर लगी फसल की रखवाली करने गया था. उसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई, जिससे बचने के लिए खेत पर ही बनी घास फूस की झोपड़ी में वह घुस गया. तभी आकाशीय बिजली उसी झोपड़ी पर गिर गई, जिसमें झोपड़ी सहित रामशंकर भी चपेट में आ गया. जिससे रामशंकर की मौके पर ही मौत हो गई.
तहसीलदार दिवाकर मिश्रा ने बताया कि मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है और जो भी उचित सरकारी सहायता होगी दिलाने का काम किया जाएगा. मृतक अपने परिवार में पांच भाइयों में तीसरे नंबर का था और छोटा किसान होने के चलते मेहनत मजदूरी कर परिवार चला रहा था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT