अनिल दुजाना जब मारा गया तो उसकी स्कॉर्पियो से निकलीं ये सारी चीजें, यहां जानिए एक-एक डिटेल
यूपी एसटीएफ ने मेरठ में गुरुवार को एनकाउंटर में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया. मेरठ जिले में भोला की झाल के पास नहर…
ADVERTISEMENT
यूपी एसटीएफ ने मेरठ में गुरुवार को एनकाउंटर में खूंखार गैंगस्टर अनिल दुजाना को मार गिराया. मेरठ जिले में भोला की झाल के पास नहर के बगल में यूपी एसटीएफ ने अनिल दुजाना का एनकाउंटर किया. अनिल दुजाना के एनकाउंटर ऑपरेशन पर अब यूपी एसटीएफ ने एक बयान जारी किया है.
बयान के मुताबिक, कुख्यात अपराधी अनिल दुजाना आज बागपत से मुजफ्फरनगर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपने साथियों से मिलने जा रहा था. इस सूचना पर एसटीएफ टीम तत्काल मुखबिर के स्थान पर पहुंच गई. उसी दौरान वहां पर एक सफेद स्कॉर्पियो गाड़ी आती दिखाई दी, जिसे एसटीएफ टीम ने रुकने के लिए कहा. मगर स्कॉर्पियो सवार बदमाश ने गाड़ी तेजी से आगे बढ़ा दी, जो आगे जाकर एक बिजली के खम्भे से टकरा गई.
बयान में आगे बताया गया है कि स्कॉर्पियो चला रहे अनिल दुजाना ने गाड़ी से उतरकर एसटीएफ पार्टी पर निशाना बनाते हुए जान से मारने की नियत से फायरिंग शुरू कर दी, जिस पर एसटीएफ ने जवाबी फायरिंग की और अनिल दुजाना गोली लगने के कारण घायल हो गया.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
यूपी एसटीएफ की तरफ से जारी बयान में बताया गया है कि गोली लगने के बाद घायल अनिल दुजाना को नजदीक के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अनिल दुजाना के स्कॉर्पियो से ये सारी चीजें हुईं बरामद-
- 1 अदद फैक्ट्रीमेड पिस्टल 32 बोर
- 1 अदद कन्ट्रीमेड पिस्टल 32 बोर (गाड़ी के अंदर से )
- 1 अदद फैक्ट्रीमेड पिस्टल 30 बोर
- 1 अदद तमंचा 315 बोर (गाड़ी के अंदर से )
- 1 अदद स्कार्पियो गाड़ी नं0 डीएल-08सी-डीसी-4498
- 35 अदद जिन्दा कारतूस 30 बोर (21 अदद जिन्दा कारतूस गाड़ी के अंदर से)
- 23 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
- 10 अदद खोखा कारतूस
- 1 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर
- 10 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर (गाड़ी के अंदर से)
गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव निवासी अनिल दुजाना पर 60 से अधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें पश्चिमी यूपी के विभिन्न जिलों में हत्या, हत्या के प्रयास और रंगदारी मांगने समेत अन्य मामले शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
ये भी पढ़ें- जब पुलिस ने अनिल दुजाना की सफेद स्कॉर्पियो को रुकवाया… एनकाउंटर की असली कहानी तो ये है
ADVERTISEMENT