अजय मिश्रा टेनी को ‘ब्लैकमेल करने की कोशिश’, आरोपियों को अरेस्ट कर पुलिस ने क्या बताया
दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी से वसूली के लिए कॉल करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया…
ADVERTISEMENT
दिल्ली पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा टेनी से वसूली के लिए कॉल करने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने इन 5 आरोपियों को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया है.
दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को बताया कि आरोपियों ने टेनी को यह कहकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की थी कि उनके पास कोई वीडियो है. पुलिस ने बताया, ”हमने कथित वीडियो वाला डिवाइस रिकवर कर लिया है.”
बताया जा रहा है कि अजय मिश्रा टेनी से वसूली के लिए पीए को कॉल की गई थी, आरोपी नोएडा के सेक्टर 15 के एक पार्क से काम करते थे. कहा जा रहा है कि इन्होंने इस पार्क को इसलिए चुना क्योंकि यह नोएडा के दो सिग्नल टावरों के बीच में आता है.
जिन पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से चार नोएडा के और एक दिल्ली का रहने वाला है. इस मामले में शिकायत 17 दिसंबर को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने दिल्ली पुलिस मुख्यालय में पुलिस आयुक्त के पास दर्ज कराई थी. जिसके बाद CP की निगरानी में नॉर्थ एवेन्यू थाना की पुलिस ने जांच शुरू की.
बता दें कि मंत्री टेनी इन दिनों लखीमपुर खीरी हिंसा मामले पर आवाज उठा रहे विपक्ष के निशाने पर हैं. टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को तीन अक्टूबर की लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था. हिंसा में चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
अजय मिश्रा टेनी पर UP से लेकर दिल्ली तक बवाल, राहुल गांधी बोले- ये अपराधी हैं, इस्तीफा दें
ADVERTISEMENT