योगी सरकार का UP के सभी जिलों में COVID नाइट कर्फ्यू खत्म करने का फैसला, जानिए बड़ी बातें

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कोरोना वायरस से संक्रमण के मामलों में गिरावट के मद्देनजर उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने 20 अक्टूबर को COVID नाइट कर्फ्यू खत्म करने का ऐलान किया है.

उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है, ”मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर शासन द्वारा कंटेनमेंट जोन के बाहर प्रदेश के समस्त जनपदों में कोविड प्रोटोकॉल के अनुपालन की शर्त के अधीन वर्तमान में लागू रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू समाप्त किए जाने का निर्णय लिया गया है.”

इसके आगे कहा गया है, ”अपर मुख्य सचिव, गृह, अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा समस्त मण्डलायुक्त, अपर पुलिस महानिदेशक, पुलिस महानिरीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक रेंज, पुलिस आयुक्त, लखनऊ/गौतमबुद्धनगर/कानपुर/वाराणसी और सभी जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक को रात्रि कालीन कोरोना कर्फ्यू समाप्त किए जाने का आदेश आज जारी कर दिया गया है.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बयान में यह भी कहा गया है, ”प्रदेश में संक्रमण तेजी से कम हो रहा है, लेकिन यह अभी समाप्त नहीं हुआ है. इसलिए यह समय सतर्कता और सावधानी बरतने का है. इसके दृष्टिगत अवस्थी ने कोरोना संक्रमण से बचाव और उपचार की व्यवस्थाओं को निरंतर सुदृढ़ बनाए रखे जाने और कोविड नियमों के तहत सभी पर्व और त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं.”

बता दें कि इस ऐलान से पहले उत्तर प्रदेश में कोविड नाइट कर्फ्यू रात 11 बजे से सुबह 6 बजे तक रहता था. इससे पहले प्रदेश में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक कोविड नाइट कर्फ्यू लगता था.

ADVERTISEMENT

दरअसल, राज्य सरकार ने कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन की समाप्ति के बाद कोरोना कर्फ्यू के रूप में रात में पाबंदियां जारी रखी थीं.

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 11 नए मामले सामने आए, राज्य में इस वक्त 112 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है, प्रदेश में अब तक 16 लाख 87 हजार 48 मरीज इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके हैं.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

ADVERTISEMENT

IIT कानपुर ने की कोविड-2 में योगी सरकार के मॉडल की तारीफ, शोध पत्र में कहीं ये बातें

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT