UP में लगातार बढ़ रहे कोरोना के केस, लखनऊ में महिला की मौत, जानें ताजा अपडेट

आशीष श्रीवास्तव

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Corona Update: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ रहे हैं. सूबे में कोरोना के मामलों में इजाफा देख प्रदेश सरकार ने अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच जानकारी मिली है कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 192 मरीज मिले, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या बढ़कर 842 हो गई. नए मिले मरीजों में सर्वाधिक 56 गौतमबुद्ध नगर में मिले हैं. इसी तरह लखनऊ में 35, गाजियाबाद में 30, वाराणसी में 11 और आगरा में 6 मरीज सामने आए हैं. वहीं, लखनऊ में कोरोना संक्रमित एक महिला की मौत भी हुई है. लखनऊ में सक्रिय मामलों की संख्या 120 हो गई है.

सांस लेने में हुई थी महिला को दिक्कत

जानकारी के मुताबिक, वृदांवन कॉलोनी की रहने वाली बुजुर्ग महिला (60) को सांस लेने में तकलीफ हुई थी. इसके बाद उनके परिजनों ने पहले उन्हें निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, हालत लगातार बिगड़ रही थी. तकलीफ होने पर परिजनों ने बीती दो अप्रैल को बुजुर्ग महिला को अपोलो में भर्ती कराया. वहां, ट्रूनेट जांच में वह कोविड पॉजिटिव निकलीं. कोविड कमांड सेंटर से मरीज को बड़े सरकारी संस्थान में भर्ती करने की सलाह दी गई, मगर वह राजी नहीं हुईं. खबर के अनुसार, कोविड कमांड सेंटर से कई दफा उन्हें कॉल करके संपर्क साधने की कोशिश हुई मगर परिजनों ने फोन उठाना बंद कर दिया. हालात खराब होने पर मरीज को केजीएमयू कोविड सेंटर में भर्ती कराया, जहां देर रात इलाज दौरान महिला की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT