पिट्ठू बैग लिए DDU जंक्शन पर दिखा साधारण सा युवक फिर निकलने लगीं 500 के नोट की गड्डियां
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की एक संयुक्त कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ की एक संयुक्त कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में नकदी बरामद की गई है. इस दौरान एक युवक को गिरफ्तार भी किया गया है.साधारण से दिखने वाले युवक के पास से 36 लाख रुपए बरामद हुए हैं.
आरोपी युवक वाराणसी का रहने वाला बताया जा रहा है जो इस भारी रकम को अपने साथ लेकर ट्रेन से हावड़ा जा रहा था. जांच-पड़ताल के दौरान इस युवक के पास इतनी भारी रकम से संबंधित किसी भी तरह का कागजात नहीं था.जीआरपी के डिप्टी एसपी के अनुसार जब्त की गई यह धनराशि हवाला के माध्यम से ज्वेलरी के व्यवसाई द्वारा वाराणसी से हावड़ा भेजी जा रही थी.
दरअसल, उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और चुनाव को देखते हुए तमाम पुलिस फोर्स और जांच एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं. चुनाव के मद्देनजर सिविल पुलिस के साथ-साथ रेलवे की पुलिस अलर्ट है.इसी क्रम मे दिल्ली हावड़ा रेल रूट के सर्वाधिक व्यस्ततम रेलवे स्टेशनों में शुमार पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर भी आरपीएफ और जीआरपी की टीम संयुक्त रूप से लगातार चेकिंग अभियान चला रही है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
इसी दौरान सोमवार की रात आरपीएफ और जीआरपी की टीम पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेलवे स्टेशन पर संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी, तभी उनकी नजर एक साधारण से दिखने वाले युवक पर पड़ी. इस युवक के पास एक पिट्ठू बैग था, जो दिखने में काफी वजनी लग रहा था. शक होने पर पुलिस टीम ने इस युवक से पूछताछ शुरू की. पुलिस टीम ने जब इस युवक के पास मौजूद बैग को खोला तो सभी हैरान रह गए. पूरा बैग पांच-पांच सौ के नोटों से भरा हुआ था.
पुलिस टीम इस युवक को पकड़कर जीआरपी थाने लाई.पूछताछ के दौरान युवक ने पुलिस को बताया कि वह वाराणसी का रहने वाला है और 36 लाख रुपयों से भरे इस बैग को लेकर वाराणसी से हावड़ा जा रहा था.
ADVERTISEMENT
पुलिस की मानें तो बरामद की गई यह रकम किसी ज्वेलरी व्यापारी की है, जो हवाला के माध्यम से इस धनराशि को वाराणसी से हावड़ा भेज रहा था.
पुलिस ने आयकर विभाग और इनकम टैक्स के साथ-साथ जीएसटी टीम को भी इस बाबत सूचना दे दी है. पुलिस के अनुसार, बैग के साथ पकड़ा गया युवक महज एक कैरियर है जो कुछ हजार रुपयों के लिए इस रकम को बनारस से कोलकाता पहुंचाने जा रहा था. पुलिस इस बात की भी छानबीन कर रही है कि यह धनराशि वास्तव में किसकी है और हावड़ा में किस व्यापारी के यहां भेजी जा रही थी.
ADVERTISEMENT
वाराणसी क्षेत्र के डिप्टी एसपी जीआरपी कुंवर प्रभात सिंह ने बताया कि रात में 12:30 बजे के आसपास प्लेटफॉर्म नंबर 1-2 पर नगर निकाय चुनाव के संदर्भ में जीआरपी और आरपीएफ की टीम संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी.उसी दौरान मनीष कुमार वर्मा नाम का एक व्यक्ति संदिग्ध हालत में मिला. उसके पास मौजूद बैग की तलाशी ली गई तो उसमें 36 लाख रुपए बरामद हुए हैं. यह पैसा ज्वेलरी हवाला का पैसा है और हावड़ा जाना था.
ADVERTISEMENT