‘मां बच्चे को सिखाती है कि झगड़ा घर में करो, बाहर जाकर नहीं’, स्मृति ईरानी का राहुल पर तंज

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तंज कसा है. शुक्रवार को इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के द्वारा लंदन में भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिए गए बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.

स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि ‘हमारे देश में तो हर मां बच्चे को ये सिखाती है कि झगड़ा घर में करो, बाहर जाकर नहीं. राहुल गांधी ने क्या किया है. मैं उसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं कर सकती हूं. जब भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है, तब बाहर जाकर इस प्रकार के बयान दिए जाते हैं. लेकिन जो सांसद सदन से ही नदारद रहते हों, उनको लेकर हम क्या ही स्पीच दे सकते हैं, क्या बोल सकते हैं.’

लंदन में राहुल गांधी ने क्या कहा था?

हाल ही में लंदन में एक कार्यक्रम में राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि भारतीय लोकतंत्र के ढांचे पर ‘‘बर्बर हमला’’ हो रहा है. उन्होंने अफसोस जताया कि अमेरिका और यूरोप समेत दुनिया के लोकतांत्रिक हिस्से इस पर ध्यान देने में नाकाम रहे हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

राहुल ने यह आरोप भी लगाया था कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं.

क्या देश में मुस्लिमों में डर है?

देश में अल्पसंख्यक समाज के मन में डर से जुड़े सवाल पर केंद्रीय अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि सभी कानून में समान हैं, ये समझना जरूरी है कि अल्पसंख्यक कोई सिर्फ एक धर्म के लिए नहीं है. मैं तो ये भी मानती हूं कि कोई भी भारतीय अपने ही देश में अल्पसंख्यक कैसे हो सकता है.

ADVERTISEMENT

उन्होंने आगे कहा कि ‘मैं वैसे ये जरूर कह सकती हूं कि हमारे प्रधानमंत्री ने पिछले 9 सालों में कोई ऐसा काम नहीं किया जिसमें किसी भी समुदाय की जरूरतों को नजरअंदाज किया गया हो.उल्टा जब से मैं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनी हूं, हज जाने वालों का 50 हजार रुपये तक खर्चा कम कर दिया गया है.’

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT