बृजभूषण शरण सिंह क्यों कर रहे हैं आपकी तारीफ? हुआ ये सवाल तो अखिलेश यादव ने बदल दी बात

यूपी तक

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव
अखिलेश यादव
social share
google news

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) रविवार को देवरिया के साकेत नगर कॉलोनी पंहुचे. यहां उन्होंने मीडिया से बातचीत में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर जमकर हमला बोला.

उन्होंने कहा, “योगी आदित्यनाथ क्या बहुत बड़े फिलॉस्फर हैं? क्या वह साइंटिस्ट हैं? क्या आपने उनका बयान विधानसभा में नहीं सुना था?…46 में 56, मुख्यमंत्री गिनती नहीं जानते हैं, बहस से भागना चाहते हैं. मुख्यमंत्री कहते हैं कि 100 में से 4 बेरोजगार हैं. “

अखिलेश ने कहा, “जो मुख्यमंत्री झूठ बोलते हैं उनके लिए अमेरिका की कंपनी लगाई गई है. झूठ को सच कैसे किया जाए, इसका सपना देखा रहे हैं. एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी का सपना दिखा रहे हैं, जिसे गरीब जनता समझ न सके. कह रहे थे कि गोरखपुर का पानी निकाल देंगे. पानी बरसने दो न, नाव पर चलना पड़े तो कहना. योगी जी कोई प्रदूषण नहीं जानते हैं, आवाज का प्रदूषण ठीक कर रहे हैं, क्या हवा का प्रदूषण ठीक कर रहे हैं?”

जब पत्रकारों ने अखिलेश पूछा कि बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह आपकी तारीफ कर रहे हैं तो इस सवाल के जवाब में उन्होंने पूरी बात ही बदल दी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा, “हमारे लिए उत्तर प्रदेश का चुनाव महत्वपूर्ण है. उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी को हराना जरूरी है. यह बीजेपी के मुख्यमंत्री जी कूड़ा इन्वेस्टमेंट पर लंबी-लंबी बातें कर रहे हैं. सवाल आपको पूछना चाहिए कि लखनऊ की टीम छापा मार रही दिल्ली में और दिल्ली वाले छापा मार रहे हैं लखनऊ में.”

अखिलेश ने सवाल के जवाब में आगे कहा, “आप बताइए यहां उद्योगपति पर दिल्ली के एजेंसी ने छापा मारा है. प्रधानमंत्री के बगल में जो वाई-फाई इस्तेमाल कर रहा था उस पर छापा यूपी की पुलिस ने मारा है. मुझे तो यह लग रहा है कि डबल इंजन की सरकार इंजन-इंजन खेल रही है. दोनों सरकार आपस मे एक दूसरे से टकरा रही हैं. जिस मुख्यमंत्री के पास कार्यकारी डीजीपी होगा, क्या उम्मीद करेगे? क्या लॉ एंड ऑर्डर बेहतर हो जाएगा? जो मुख्यमंत्री अपना डीजीपी ना बना पाए, जो मुख्यमंत्री सेक्रेटरी न बना पाए, क्या उम्मीद करेंगे? उत्तर प्रदेश का विकास होगा?”

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा, “मुख्यमंत्री जी को माफिया के बारे में नही कहना चाहिए, क्योंकि उन्होंने अपने मुकदमे नहीं हटाए होते तो इतनी लंबी चार्जशीट सीट होती उनकी.”

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT