सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर हथियार लेकर पहुंचा शख्स, मचा हड़कंप
यूपी के बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. यह मामला बीते 18…
ADVERTISEMENT
यूपी के बस्ती में सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा में चूक का एक बड़ा मामला सामने आया है. यह मामला बीते 18 अक्टूबर का है. बस्ती के अटल बिहारी प्रेक्षागृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में गौर ब्लॉक प्रमुख जटाशंकर शुक्ला के रिश्तेदार असलहे के साथ प्रवेश कर गए. हथियार लाइसेंसी था. शख्स दो सुरक्षा घेरे को हथियार लेकर ही पार कर गया. पुलिसवालों को इसकी भनक तक नहीं लगी.
जब सीएम के आने से पहले एसपीजी की नजर पड़ी, तो शख्स की तलाशी ली गई. लाइसेंसी पिस्टल बरामद होने के बाद युवक को हिरासत में लिया गया. हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया. इस मामले में बस्ती के 4 पुलिसकर्मियों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया है.
बस्ती के एसपी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि जिले के 2 सब इंस्पेक्टर और 2 कॉन्स्टेबल निलंबित किए गए हैं. इनमें एसआई विंध्याचल, एसआई हरि राय, मुख्य आरक्षी शिवधनी और राम प्रकाश शामिल हैं. इसके अलावा एसपी ने अन्य जिले के पुलिस कर्मियों पर भी काआर्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT