अतीक इफेक्ट! यहां निकाय चुनाव में मुस्लिम कैंडिडेट्स ने लौटा दिए BJP के टिकट? जानिए

यूपी तक

ADVERTISEMENT

अतीक के बहन-बहनोई के बाद अब भांजा भी फंसा, कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, जानें इसकी क्राइम कुंडली
अतीक के बहन-बहनोई के बाद अब भांजा भी फंसा, कोर्ट ने दिया बड़ा झटका, जानें इसकी क्राइम कुंडली
social share
google news

प्रयागराज में पुलिस की सुरक्षा के बीच पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद और अशरफ की हत्या को लेकर यूपी में सियासी तपिश काफी तेज है. लाइव कैमरे पर हुई हत्या के विजुअल्स को लेकर अलग-अलग तबके से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं. इन सबके बीच रामपुर से जो सियासी प्रतिक्रिया देखने को मिली है, वो बेहद खास है. यह प्रतिक्रिया बीजेपी के लिए कई मायनों में अलार्मिंग भी है. आइए इसे सिलसिलेवार समझते हैं.

बीजेपी ने दिए मुस्लिमों को टिकट और अब उन्होंने लौटा दिए?

यूपी में अतीक अहमद की हत्या से पहले निकाय चुनावों को शोर तेजी पकड़ रहा था. अब निकाय चुनाव कहने को तो नजदीक आते जा रहे हैं, लेकिन अतीक हत्याकांड की चर्चा के बीच इनकी चर्चाएं कुछ मद्धम जरूर पड़ गई हैं. इसी दौरान रामपुर से आई एक सियासी खबर ने सबको चौंका दिया है. यूपी तक के सियासी शो, मुद्दे की बात, में रामपुर से ताल्लुक रखने वाले वरिष्ठ पत्रकार तमकीन फयाज ने बताया है कि यहां कुछ मुस्लिम कैंडिडेट्स ने बीजेपी के टिकट लौटाए हैं.

तमकीन फयाज ने शो के दौरान पूछे गए एक सवाल में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यूपी में बीजेपी की पसमांदा सियासत और निकाय चुनावों के अपने नेचर की वजह से इस बार रामपुर में बीजेपी के पास भी मुस्लिम उम्मीदवार मिले थे. ये टिकट सभासद स्तर पर मिले थे. तमकीन फयाज बताते हैं कि अतीक हत्याकांड के बाद वायरल हुए इसके वीडियो ने जमीनी सेंटिमेंट्स को काफी प्रभावित किया है. बीजेपी की स्थानीय लीडरशिप में शामिल नेता के हवाले से वह बताते हैं कि ये मुस्लिम कैंडिडेट अपना टिकट पार्टी को वापस कर चुके हैं. उन्हें लगता है कि वे बीजेपी के चुनाव चिह्न पर विनिंग वोट हासिल नहीं कर पाएंगे. हालांकि इन उम्मीदवारों ने पार्टी को यह भी आश्वस्त किया है कि वे आखिरकार साथ ही हैं. अगर निर्दलीय लड़ने पर उन्हें जीत मिलती है, तो इसके बाद वे फिर बीजेपी का थामन लेंगे.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी तक पर हुई इस पूरी डिबेट को आप यहां नीचे शेयर किए गए वीडियो पर क्लिक कर देख सकते हैं.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT