शाहजहां का 368वां उर्स, दूसरे दिन 60 हजार लोग ताजमहल पहुंचे, आज चढ़ेगी इतनी लंबी चादर

अरविंद शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा में शहंशाह शाहजहां के 368वें उर्स के दूसरे दिन संदल की रस्म अदा की गई. दूसरे दिन भी ताजमहल के तहखाने को खोला गया. तहखाने में बनी शाहजहां और मुमताज की कब्र पर संदल की रस्म अदा की गई. गुलाब जल, केवड़े और इत्र के साथ संदल की रस्म अदा की गई. मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को करीब 60 हजार लोग ताजमहल पहुंचे.

आपको बता दें कि शनिवार को दोपहर 2 बजे बाद से उर्स की वजह से ताजमहल में पर्यटकों को फ्री एंट्री दी गई थी. उर्स कमेटी के साथ पर्यटक भी जियारत करने के लिए शहंशाह की कब्र पर पहुंचे. कब्र पर फातिहा पढ़ा गया. ताजमहल उर्स कमेटी के सदस्यों ने बताया कि दूसरे दिन संदल की रस्म अदा की गई है. ताजमहल पर शहनाई बजाकर अकीदतमंदों का स्वागत किया गया है.

उर्स के तीसरे और आखिरी दिन शाहजहां की कब्र पर 1880 मीटर लंबी सतरंगी चादर से चादरपोशी की जाएगी. उर्स के तीसरे दिन सुबह से ही ताजमहल में पर्यटकों को फ़्री एंट्री दी जाएगी. उर्स के मौके को देखते हुए एएसआई और सीआईएसएफ अधिकारियों ने ताजमहल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. ताजमहल पर फ्री एंट्री होने के कारण दोपहर में ताजमहल के एंट्री गेट पर पर्यटकों की भारी भीड़ नजर आई.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT