आतंकी हमले में मारे गए सहारनपुर के कारीगर के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल, लगाई मदद की गुहार

पिंटू शर्मा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सहारनपुर के मूल निवासी और पेशे से लकड़ी कारीगर सगीर अहमद की आतंकवादियों ने शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी. जैसे ही सहारनपुर के मोहल्ला सराय हिसामुद्दीन में सगीर के परिजनों को उनकी मौत के बारे में पता चला, तो घर में कोहराम मच गया. सगीर के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

58 वर्षीय सगीर अहमद जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक निजी फर्म में लकड़ी कारीगर का काम करते थे. सगीर के मोहल्ले के रहने वाले पार्षद मंसूर बदर ने बताया कि सगीर अहमद का 1 बेटा और 4 बेटियां हैं. उन्होंने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत ही कमजोर है.

परिजनों ने की मदद की मांग

सगीर के भाई नसीम ने न्यूज एजेंसी एनएनआई को बताया कि उनके भाई पिछले एक साल से जम्मू-कश्मीर में काम कर रहे थे. वहीं, उन्होंने सरकार से परिवार के लिए मदद की मांग भी की है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्षेत्रीय पार्षद ने कहा,

“हमारे शहर के बेहतरीन कारीगर सगीर अहमद साहब का दहशतगर्दों ने कत्ल कर दिया है, उसकी हम निंदा करते हैं. केंद्र सरकार का जो दावा है कि उसने आतंकवाद खत्म कर दिया है, इससे ये पता चलता है कि उसके दावे खोखले साबित होते हैं. हम एमपी साहब (फजलुर्रहमान) की तरफ से ये मांग करते हैं कि इस परिवार को मुआवजा मिले. प्रधानमंत्री मोदी साहब कहते हैं कि उनका 56 इंच का सीना है, तो उन्हें अपना 56 इंच का सीना दिखाना चाहिए. चाहे पाकिस्तान हो या चीन हो इनके खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.”

मंसूर बदर

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि आतंकवादियों ने श्रीनगर में ईदगाह के पास मूल रूप से बिहार के बांका जिले के रहने वाले अरविंद कुमार साह (30) की भी शनिवार को गोली मारकर हत्या कर दी थी. साह श्रीनगर में गोलगप्पे बेचते थे.

सहारनपुर में बीजेपी पर जमकर बरसे अखिलेश, बोले- ‘सीएम का ट्रांसफर उत्तराखंड में कर दो’

ADVERTISEMENT

Main news
follow whatsapp

ADVERTISEMENT