सर्वे: आज चुनाव हुए तो पूर्वांचल की 26 लोकसभा सीटों में से कितना जीतेंगे अखिलेश? यहां जानिए

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में अब 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए सियासी दलों की तैयारियां तेज हो गई हैं. सत्ता पक्ष बीजेपी यूपी की सभी 80 सीटें जीतने का दावा कर रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए तमाम सियासी बिसात बिछा रहा है. पूर्वांचल और अवध में भी राजनीतिक पार्टियों द्वारा मिशन 2024 के लिए सियासी रणनीति बनाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं.

इस बीच न्यूज चैनल ABP और Matrize के सर्वे के ताजे आंकड़ों को देख विपक्ष का टेंशन बढ़ सकता है.

न्यूज चैनल ABP और Matrize सर्वे के मुताबिक, यूपी की 80 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 67-73 सीटें, सपा गठबंधन को 3 से 6 सीटें, बसपा को 1-2 सीटें, कांग्रेस को भी 1-2 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं, प्रदेश की में बीजेपी गठबंधन को 63 फीसदी, सपा गठबंधन को 19 फीसदी, बीएसपी को 11 फीसदी, कांग्रेस को 4 फीसदी और अन्य को 3 फीसदी वोट मिलने की संभावना जताई गई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

पूर्वांचल क्षेत्र की 26 लोकसभा सीटों पर कौन आगे?

इस सर्वे के अनुसार, यूपी के पूर्वांचल क्षेत्र की 26 लोकसभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 18-23 सीटें, सपा गठबंधन को 1-3 सीटें, बीएसपी को 0-1 सीटें और कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है.

अवध में किसका पलड़ा भारी?

अवध की 23 सीटों में से बीजेपी गठबंधन को 18-23 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, आंकड़ों के मुताबिक, कांग्रेस को एक से दो सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. इसके अलावा, सपा और बसपा को 0-1 सीट ही मिलने की संभावना जताई गई है.

ADVERTISEMENT

(नोट: सीटों का अनुमान सर्वे पर आधारित हैं, 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के परिणाम इस सर्वे के आंकड़ों से अलग भी हो सकते हैं.)

ये भी पढ़ें- सर्वे: आज हुए चुनाव तो UP की 80 सीटों में BJP, सपा, BSP, कांग्रेस के खाते में जाएंगी इतनी सीट

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT