समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने जब से रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान दिया है तभी से वह सुर्खियों में हैं. भारतीय जनता पार्टी स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर हमलावर है तो वहीं हिंदू संगठनों ने भी स्वामी प्रसाद मौर्य के बयानों का विरोध किया है. मगर स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार रामचरितमानस को लेकर विवादित बयान देते नजर आ रहे हैं.
इसी बीच यूपी तक उत्सव में आए उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने स्वामी प्रसाद मौर्य को लेकर बड़ा बयान दिया है. ब्रजेश पाठक ने कहा है कि हमारा कोई दुश्मन नहीं है. भगवान श्रीराम और सियासत को अलग रख कर देखा जाना चाहिए.
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारी संस्कृति और हमारी विरासत पर जिसने भी ऊंगली उठाई है, उसको देश और समाज ने कभी माफ नहीं किया है. इस दौरान डिप्टी सीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के इंडोनेशिया दौरे का एक जिक्र किया, जहां रामलीला का मंचन हो रहा था.
डिप्टी सीएम ने कहा कि जिस तरह से सपा ने रामचरितमानस का मुद्दा उठाया है, उसको लेकर ये देश और भगवान श्रीराम उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.
ऊपर दिए गए वीडियो में देखिए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने और क्या-क्या कहा