पीएम मोदी पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है. लखनऊ से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महानगर अध्यक्ष और एमएलसी मुकेश शर्मा ने पवन खेड़ा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया है. वहीं, महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि पवन खेड़ा ने दिल्ली में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर व्यंग अंदाज में अभद्र टिप्पणी की थी, जिसके बाद वह भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता के साथ हजरतगंज थाने पहुंचकर मुकदमा दर्ज कराया.

मुकेश शर्मा ने आगे जानकारी साझा करते हुए कहा कि आज 20 फरवरी को समय लगभग 11: 30 बजे दिल्ली में राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विरुद्ध देश के करोड़ों की जनता को आहत करने के उद्देश्य से व्यंग करते हुए अभद्र टिप्पणी की.

मुकेश शर्मा ने यह भी कहा कि कांग्रेस नेता खेड़ा ने नरेंद्र मोदी के पिता नरेंद्र गौतम दास मोदी नाम लेते हुए पीएम मोदी पर हमला किया, जिसमें खेड़ा ने कहा कि नरेंद्र गौतम दास मोदी को क्या समस्या है और क्या यह गौतम दास या दामोदरदास हैं? व्यंगपूर्ण हंसी में कांग्रेसी नेता पवन कहते हैं कि भले ही नाम दामोदरदास है लेकिन उनके कार्य गौतम दास के समान है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

एमएलसी मुकेश शर्मा ने यूपी तक को बताया कि इस तरह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवक्ता पवन खेड़ा के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री के दिवंगत पिता गौतम अडानी के पिता से जोड़कर प्रधानमंत्री के पिता का जानबूझकर उपवास करने के उद्देश्य से टिप्पणी की गई, जिससे देश की जनता की भावनाओं को चोट पहुंचाई गई. इसी कारण तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है.

हजरतगंज के थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि पवन खेड़ा के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर धारा 153(A)500, 504 और 505(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT